(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: यूपी में पांचवें चरण का चुनाव कल, गोंडा में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने किया ये दावा
UP Election: यूपी में पांचवें चरण का चुनाव कल यानी रविवार को होना है. प्रशासन के मुताबिक इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गोंडा में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने किया ये दावा.
UP Election 2022: गोंडा में पांचवें चरण में मतदान होना है, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. कल यानी रविवार को होने वाले मतदान के लिए शहीदे आजम भगत सिंह कॉलेज के मैदान से सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान कर्मी ईवीएम मशीन के साथ रवाना हो रहे हैं.
गोंडा में कुल 1661 मतदान केंद्र पर 2918 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं जिनमें से 363 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. ये सभी मतदान केंद्र अर्ध सैनिक बल की सुरक्षा में रहेंगे. गोंडा की सात विधानसभाओं में 80 उम्मीदवारों के भविष्य का निर्णय 2450346 मतदाता करेंगे. गोंडा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1314412, महिला मतदाताओं की संख्या 1135788 व थर्ड जेंडर में 146 मतदाता हैं. सभी पर नजर रखने के लिए 197 सेक्टर मजिस्ट्रेट 29 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. 1765 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इन सभी बूथों पर 1765 डिजिटल कैमरा 400 वीडियो कैमरा लगाया गया है.
गोंडा में रविवार को 7 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. सभी पोलिंग पार्टियां टेंशन इंटर कॉलेज से रवाना हो रही हैं. जिला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान को सकुशल निपटाने की बात कही है. हर पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनाती की गई है जितने भी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. पूरे जिले में रविवार को एफएसडी की टीम भ्रमण पर रहेगी और हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जिला अधिकारी उज्जवल कुमार ने मीडिया को आश्वस्त किया है कि कल पूरे जिले में शांतिपूर्ण सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. गोंडा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आवाज आई है पिंक पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: