उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है. वह हर हालत में अगले साल होने वाला विधानसभा का चुनाव जीतना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस महीने उत्तर प्रदेश का धुंआधार दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री इस महीने चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. वहीं अमित शाह दो बार उत्तर प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, वहीं दूसरी ओर अमित शाह संगठन की तैयारियों का जायजा लेगें और उसे मजबूत बनाएंगे. शाह के दौरे की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी (Varansi) से होगी.


कब कब यूपी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
 
दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर जाता है. ऐसे में केंद्र की राजनीति करने वाली हर पार्टी के लिए यूपी काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूपी दौरे में करीब 1 लाख करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. आइए पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे की. माना जा रहा है कि 22 हजार करोड़ की लागत से बने 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री 16 नवंबर को करेंगे. यह कार्यक्रम सुल्तानपुर में आयोजित हो सकता है.


PM Modi Kedarnath Visit: माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला, केदारनाथ दौरे पर इस अंदाज में नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 नवंबर को झांसी जाने का कार्यक्रम है. वहां वो महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य होने वाले 3 दिन के कार्यक्रम 'जलसा' की शुरूआत करेंगे. इस दौरान वो कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं. 1334 हेक्टयर में बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.   


इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 20-22 नवंबर को होने वाले डीजीपी कांफ्रेंस में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. 


कहां कहां कार्यक्रम करेंगे गृहमंत्री अमित शाह?


वहीं बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की चुनाव तैयारियों का जायजा लेने यूपी का दौरा करेंगे. शाह 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. वहां वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. अगले दिन वह आजमगढ़ में पार्टी की एक रैली में शामिल होंगे. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का चुनाव क्षेत्र है. सपा उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. आजमगढ़ में अमित शाह अखिलेश को घेरने की कोशिश करेंगे. 


अमित शाह लखनऊ में होने वाले पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे. इससे इतर अमित शाह वहां पार्टी के अलग-अलग धड़ों से मिलकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.


UP Election 2022: बनारस से निकलेगा यूपी में बीजेपी के जीत का मंत्र ! गृह मंत्री अमित शाह बनाएंगे खास रणनीति