उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव (UP Assembly Election 2022) अगले साल होने हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ने चुनाव तैयारियों को तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. उन्होंने जुलाई से नवंबर के बीच उत्तर प्रदेश की 8 बार यात्राएं की हैं. इस दौरान उन्होंने एक लाख करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिसंबर में भी उत्तर प्रदेश के कई दौरे प्रस्तावित हैं.  


गोरखपुर में एम्स और फर्टीलाइजर कारखाने का उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर जा सकते हैं. वहां उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करना है. गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही जुलाई 2016 में किया था. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने गोरखपुर एम्स में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की थी. गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह नगर है. प्रधानमंत्री 7 दिसंबर को ही गोरखपुर में बने फर्टीलाइजर कारखाने का भी उद्घाटन कर सकते हैं.  


Jewar Airport: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दी सौगात, जेवर एयरपोर्ट से बदल जाएगी एनसीआर की तस्वीर


वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वो अपने संसदीय क्षेत्र का 13 दिसंबर को दौरा कर सकते हैं. वहां वो काशी-विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की है. बीजेपी के एक नेता ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी पार्टी कार्यालयों में लाइव प्रसारण किया जाएगा. उस दिन काशी के सभी शिवालयों में जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान काशी विश्वानाथ के प्रसाद और इस मंदिर पर तैयार किए गए एक कॉफी टेबल बुक का वितरण किया जाएगा.


वाराणसी में काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में वाराणसी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक 'भव्य काशी, दिव्य काशी' के नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन, किसान समम्मेल और देश भर के मेयरों के सम्मेलन को भी संबोधित कर सकते हैं. 


इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में ही एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने गोण्डा भी जा सकते हैं. वो इसी महीने मेट्रो रेल की शुरुआत करने कानपुर भी जा सकते हैं. बीजेपी ने चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों- अवध, काशी, गोरखपुर, कानपुर, बृज और पश्चिम यूपी में यात्राएं निकालने का फैसला किया है. ये यात्राएं प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी. इनका समापन लखनऊ में होगा. इस अवसर पर होने वाली रैली को भी प्रधानमंत्री संबोधित कर सकते हैं.  


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में ही गंगा एक्सप्रेस का शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश जा सकते हैं. यह 594 किमी लंबा एक्सप्रेस वे उत्तराखंड की सीमा से बिहार की सीमा तक जाएगा. यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर,अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगा. 


Indian Railways: न्यू ईयर पर करें अयोध्या, वाराणसी समेत इन 5 स्थानों के दर्शन, खर्च होंगे सिर्फ 7500 रुपये