कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने मुद्दा बनाया है, नोएडा के पास जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उजाड़े गए लोगों के दुख का. प्रियंका ने एक ट्वीट में पूछा है कि जेवर के किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है? क्यों किसान परिवार इस कड़कड़ाती ठंड में तम्बू में रहने को मजबूर हैं? मुआवजा किसानों का हक है.


जेवर में बन रहा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा


प्रियंका गांधी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, किसानों के प्रति यदि आपकी नीयत सच-मुच साफ है तो अपने चुनावी अरमानों को पूरा करने के लिए उन्हें बेघर मत छोड़िए.''


दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखने वाले हैं. इसके तीन साल में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. इसके बन जाने के बाद हर साल 1 करोड़ 20 लोग इस हवाई अड्डे से यात्रा करेंगे.


जेवर में बनने वाला हवाई अड्डा पहले चरण में 1300 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा. इसके निर्माण पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. नोएडा एयरपोर्ट को जर्मनी की एक कंपनी बनवाएगी. दिल्ली एनसीआर में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. 


जमीन अधिग्रहण का मामला


इस हवाई अड्डे के लिए कई गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई है. लेकिन बहुत से लोगों को अभी मुआवजा नहीं मिला है. वो अपने घर के मलबे पर ही टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं. इन लोगों को प्रशासन ने कोई वैकल्पिक जमीन भी अभी तक नहीं दी है. 


जेवर में बनने वाले हवाई अड्डे के पास के गांव खेड़ा दयानतपुर के अजय प्रताप सिंह ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में इसको लेकर एक याचिका दायर की है. अपनी याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून के प्रावधानों के मुताबिक मुआवजा नहीं दिया गया है.


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- आटा भी महंगा, डाटा भी महंगा