मायावती की 'चुनावी खामोशी' पर प्रियंका गांधी ने जतायी हैरानी, बीजेपी का नाम लेकर कही यह बड़ी बात
Priyanka Gandhi Vadra News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती (Maywati) की चुप्पी पर अचरज जताया है. यूपी प्रभारी ने कहा- 'यह मेरी समझ के बाहर है.'
UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राज्य के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Maywati) की चुप्पी पर हैरानी जताई है.
कांग्रेस नेता ने कहा- 'छह-सात महीने पहले तक हमें लगता था कि उनकी पार्टी एक्टिव नहीं है. हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है. हम बीच चुनाव में हैं और जैसा कि आप कह रहे हैं कि वह (मायावती) अभी एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने चुप्पी साध रखी है. यह मेरी समझ के बाहर है.'
उन्होंने कहा, 'यह भी संभव है कि भाजपा सरकार मायावती पर दबाव बना रही हो.' समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर कहा 'बीजेपी के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद है लेकिन अन्य पार्टियों के लिए खुला है.'
सपा और भाजपा की एक ही राजनीति- प्रियंका
कांग्रेस नेता ने कहा 'समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक ही तरह की राजनीति कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसी राजनीति से फायदा हो रहा है. साम्प्रदायिकता और जातिवाद के आधार पर आगे बढ़ने वाली पार्टियों का सिर्फ एक एजेंडा है. वे एक दूसरे को फायदा पहुंचाते हैं.'
सीएम योगी आदित्यनाथ के बयानों पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा- 'वह 80% बनाम 20% कह रहे हैं. सच्चाई यह है कि यह 99% बनाम 1% की लड़ाई है. हकीकत यह कि कुछ कारोबारियों और सरकार के दोस्तों को फायदा हो रहा है. बाकी सभी के सामने बहुत संकट है.'
उन्होंने कहा 'हम यूपी में बेरोजगारों के प्रतिशत के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हम उस बजट के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं जो सरकार शिक्षा पर खर्च कर रही है? हम उन सवालों पर बात क्यों कर रहे हैं जिनका यूपी के विकास से कोई लेना-देना नहीं है.'