UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव ने प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने महिला घोषणा पत्र को शक्ति विधान नाम दिया है. प्रियंका ने कहा कि हमने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया ताकि महिला सशक्तिकरण की बात सिर्फ कागज पर न रहे. कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया.


प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए बड़े वादे करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यूपी में 8 लाख महिलाओं को रोजगार देंगे. महिलाओं को मनरेगा में प्राथमिकता मिलेगी. सरकारी पदों पर 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 10 आवासीय खेल अकादमी, लड़कियों के लिए इवनिंग स्कूल खोलेंगे. प्रियंका ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का भी वादा किया.


40 फीसदी टिकट ​महिलाओं को देंगे- प्रियंका गांधी


कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारतीय संसद और विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज 15 फीसदी है. कांग्रेस ने इस निराशाजनक तस्वीर को बदलने का संकल्प लिया है. हम 40 फीसदी टिकट ​महिलाओं को देंगे. उन्होंने कहा कि ये घोषणापत्र प्रदेश की महिलाओं की आशाओं-आकांक्षाओं की सामूहिक अभिव्यक्ति है जो वर्तमान सरकार में अभूतपूर्व हिंसा, शोषण व सरकार की महिला विरोधी विचारधारा का सामना कर रही हैं. महिलाएं अब अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं. इसलिए हमने महिला घोषणापत्र बनाया है. इसके छह हिस्से हैं- स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत.


घोषणा पत्र में प्रियंका गांधी ने बड़े वादे करते हुए कहा कि महिलाओं को सस्ता ऋण, कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में छात्रावास, 10 हज़ार मानदेय, सहायता समूह को 4 फीसदी पर ऋण और राशन दुकानों में 50 फीसदी का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा.


महिलाओं को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ़्त मिलेंगे- वाड्रा


वाड्रा ने कहा कि स्नातक में नामांकित लड़कियों को स्कूटी मिलेगी. महिलाओं को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ़्त मिलेंगे. परिवार में पैदा होने वाली प्रत्येक बालिका के लिए एक एफडी बनवाई जाएगी. हमने पुलिस बल में 25% महिलाओं को नौकरी देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें-


PM मोदी के 'लाल टोपी' वाले बयान पर सपा सांसद जया बच्चन का पलटवार, जानें- क्या कहा


Assembly Election 2022: जानिए- साल 2022 में यूपी, यूके, पंजाब सहित सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, कुल सीटें कितनी हैं और किस पार्टी की कहां सरकार है