UP Assembly Election: प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली में बोलीं- प्रधानमंत्री खरीद रहे जहाज, किसान खाद के लिए दे रहे जान
UP Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा 'पांच साल से प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं. कोई राजनीतिक यह नहीं बताता कि वे बरोजगार युवाओं के लिए क्या करेंगे?'
![UP Assembly Election: प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली में बोलीं- प्रधानमंत्री खरीद रहे जहाज, किसान खाद के लिए दे रहे जान UP assembly election 2022 Priyanka Gandhi Vadra Virtual Rally attacks yogi adityanath government UP Assembly Election: प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली में बोलीं- प्रधानमंत्री खरीद रहे जहाज, किसान खाद के लिए दे रहे जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/98cde7b192cbf50cf4f38e2edff92c0f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi Vadra Virtual Rally: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया 'प्रधानमंत्री अपने लिए 16 हजार करोड़ में जहाज खरीद रहे हैं लेकिन गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ बकाया है, उसे पूरा नहीं कर रहे हैं. अपने मित्रों को और अमीर बना रहे हैं लेकिन किसानों को खाद की लाइन में लगकर जान देनी पड़ी. '
प्रियंका ने कहा 'जब नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं? आपकी फसल के दाम की बात क्यों नहीं होती? महंगाई, बेरोजगारी की बात क्यों नहीं होती? एक बोरा खाद के इंतजार में लाइन में लगकर किसान की मौत हो जाती है, यह बात क्यों नहीं होती? '
कांग्रेस नेता ने कहा 'युवा बेरोजगारी से परेशान हैं. कारोबारी गलत नीतियों से परेशान हैं. यूपी में मैं जहां-जहां जाती हूं, पता चलता है कि वहां बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं के साथ अत्याचार है, किसानों को खाद बीज और फसलों का दाम नहीं मिलता. '
उन्होंने कहा 'नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं. वे वोट मांग रहे हैं आपके जज्बातों के आधार पर. वे वोट मांगते हैं जाति-धर्म पर. वे आपकी परेशानियों पर बात नहीं करते. '
किसानों को खाद की लाइन में लगकर जान देनी पड़ी- प्रियंका
प्रियंका ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के दोनों मित्र एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए. सरकार अपने मित्रों के लिए सब कर रही है. देश के सारे संसाधन उन्हें बेचे जा रहे हैं. बजट की नीतियां भी उन्हीं के लिए हैं. लेकिन उनके पास आपके लिए कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा 'पांच साल से प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं. कोई राजनीतिक यह नहीं बताता कि वे बरोजगार युवाओं के लिए क्या करेंगे? पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि उसे आप खरीद नहीं सकते. सिर्फ जज्बाती बातें क्यों होती हैं? '
आवार पशुओं से निपटने के लिए कांग्रेस की यह होगी नीति
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने तीन घोषणा पत्र लाई है जिसमें प्रदेश की सारी समस्याओं का समाधान है. हमने किसानों, युवाओं, महिलाओं और पूरे प्रदेश के लिए खाका तैयार किया है. किसानों के लिए हमने तय किया है कि सरकार बनते ही सारा कर्ज माफ किया जाएगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने 2 रुपये किलो गोबर खरीदना शुरू किया, वर्मी कंपोस्टिंग शुरू की. कांग्रेस यूपी में भी ये नीतियां लागू करेगी. पशुओं से आपको आय होगी तो आवारा पशुओं की समस्या खत्म हो जाएगी.
महिलाओं के लिए हमने अलग से घोषणा पत्र बनाया- प्रियंका गांधी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गेहूं और धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी. गन्ना किसानों का समय पर भुगतान होगा. आवारा पशुओं की समस्या खत्म होगी. छोटे शहरों में जो भी पारंपरिक व्यापार हैं, उन्हें मजबूत बनाया जाएगा ताकि स्थानीय रोजगार पैदा हों.
कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं के लिए हमने अलग से घोषणा पत्र बनाया है. हमारी योजना है कि हम 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे जिसमें 40% पद महिलाओं के लिए होंगे. प्रदेश भर में हर जिले में महिलाओं के लिए दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे.
कांग्रेस के घोषणापत्र के संदर्भ में प्रियंका गांधी ने कहा सरकार महिलाओं को एक गैस सिलेंडर देकर अपनी जिम्मेदारी से फुर्सत समझती है. हम तीन गैस सिलेंडर देंगे, लेकिन असल चीज है कि महिलाएं अपने पैरों पर कैसे खड़ी हों. हमने अपने शक्ति विधान में इसका पूरा खाका तैयार किया है.
Uttarakhand Election 2022: अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस की नीति रही है- 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'
UP Election 2022: आजम खान को लेकर CM योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कब्रिस्तान पर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)