उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा का जोर है. राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा गोण्डा जिले की सदर विधानसभा सीट पर भी देखा जा रहा है. आजादी के बाद से गोण्डा सदर सीट पर लंबे समय तक किसी एक दल का कब्जा नहीं रहा. यहां की जनता ने हर पार्टी और विचारधारा को परखा है. आइए जानते हैं कि इस सीट का इतिहास क्या है और कैसा है इस बार सदर सीट पर मुकाबला. 


किस चुनाव में किस दल को मिली जीत


गोण्डा सदर विधानसभा पर कभी भी किसी एकदल से एकछत्र राज नहीं रहा. साल 1957 के चुनाव में निर्दल उम्मीदवार को यहां से जीत मिली थी. वहीं 1962 और 1967 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ईश्वर शरण जीते थे. वहीं साल 1968 और 1974 के चुनाव में जनसंघ के बाबू त्रिवेणी सहाय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. जनता पार्टी के टिकट पर 1977 में फजलुल बारी उर्फ बन्ने भाई ने जीत दर्ज की. उसके बाद फिर कांग्रेस ने 1980, 1985 और 1989 का चुनाव जीता. उसके बाद चली राम लहर में 1991 में बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज की. बीजेपी यहां से 1993 में भी जीती थी. 


UP Election 2022: प्रतापगढ़ से राजा भैया के खिलाफ इस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, जानिए क्या कहा


समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह 1996 और 2002 में लगातार सदर के विधायक चुने गए. उन्होंने 2012 के चुनाव में एक बार फिर वापसी की थी. वहीं 2007 के चुनाव में बसपा से जलील खान के सिर पर जीत का सेहरा बंधा था. बीजेपी ने 2017 में फिर गोण्डा सदर पर वापसी की. उसके टिकट पर प्रतीक भूषण सिंह विधायक चुने गए. वो कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं.


गोण्डा सदर पर इस बार कैसा है मुकाबला


बीजेपी ने गोण्डा सदर सीट पर एक बार फिर विधायक प्रतीक भूषण सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह को मैदान में उतारा है. इन दोनों नेताओं को सियासत विरासत में मिली है. बसपा पार्टी से जकी अहमद मैदान में हैं. कांग्रेस बहुत लंबे समय से इस सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाई है. कांग्रेस महिला ने इस बार रमा कश्यपक को उम्मीदवार बनाया है. महिला उम्मीदवार के दम पर कांग्रेस गोण्डा सीट पर वापसी करने की कोशिश कर रही है. इसमें वो कितना सफल हो पाती है, इसका पता 10 मार्च को ही लग पाएगा.


UP Weather Report: मौसम विभाग का अलर्ट जारी, यूपी में भीषण ठंड और कोहरे से नहीं मिलेगी अभी राहत


गोण्डा सदर सीट की समस्याएं क्या हैं


गोण्डा सदर विधानसभा सीट पर मुद्दों की बात की जाए तो यहां सीवर लाइन, नाली और जलभराव बड़ी जनसमस्या है. इसके साथ ही बेरोजगार और बिजली भी बड़ी समस्या है. नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक है. 


गोण्डा सदर सीट पर 3 लाख 40 हजार 985 मतदाता है. इसमें 1 लाख 82 हजार 973 पुरुष और 1 लाख 97 हजार 989 महिलाएं हैं. गोण्डा सदर सीट में अगर जातिगत वोटों की बात करें तो यहां सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. उसके बाद मुस्लिम मतदाता आते हैं. दलित और ओबीसी के भी अच्छे-खासे मतदाता हैं.