विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मैनपुरी सदर सीट से ठाकुर जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. ठाकुर जयवीर सिंह ने अपना राजनीतिक करियर ग्राम प्रधान पद के चुनाव से शुरू किया था. वहां से होते हुए वो प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा तक पहुंचे है. ठाकुर जयवीर सिंह के परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं. 


ग्राम प्रधानी से शुरू किया राजनीतिक सफर


ठाकुर जयवीर सिंह का जन्म 2 अक्तूबर 1958 को फिरोजाबाद जिले के गांव करहरा में हुआ था. उनके पिता वेदपाल सिंह एक साधारण इंसान थे. जयवीर सिंह की प्राथमिक शिक्षा सिरसागंज के एक स्कूल से हुई. ग्रेजुएशन करने के बाद ठाकुर जयवीर सिंह ने राजनीति का रुख किया. लोगों की मदद में आगे रहने वाले जयवीर सिंह ने अपना पहला चुनाव ग्राम प्रधान का लड़ा. वो अपने गांव करहरा के ग्राम प्रधान चुने गए. इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें कांग्रेस का ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया था. जयवीर पहली बार 2002 के चुनाव में मैनपुरी जिले की घिरोर से विधायक चुने गए. साल 2003 में उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. वो 2007 में दोबारा विधायक चुने गए. उन्हें मायावती की सरकार में सिंचाई यांत्रिक विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए. 


UP Election 2022: बागपत में जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप


ठाकुर जयवीर सिंह का परिवार


ठाकुर जयवीर सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्य भी राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी पत्नी रीता सिंह जिला सहकारी बैंक जनपद फिरोजाबाद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. ठाकुर जयवीर सिंह के 2 बेटे हैं. उनके बेटे अतुल प्रताप सिंह अभी फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी अमृता सिंह ब्लाक प्रमुख हैं. वहीं जयवीर सिहं के दूसरे बेटे सुमित प्रताप सिंह परिवार का व्यवसाय संभालते हैं. उनकी पत्नी हर्षिता सुमित प्रताप सिंह फिरोजाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. ठाकुर जयवीर सिंह का परिवार व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. उनका परिवार कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप, रिजार्ट और गाड़ियों के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.


UP Election 2022: अखिलेश के गढ़ में बड़ी बगावत, पूर्व विधायक के समर्थन में 4500 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा