UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किए हैं कौन-कौन से वादे
UP Election 2022: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी (UP Assembly) में कांग्रेस की सरकार बनने पर लड़कियों को मुफ्त स्कूटी-स्मार्टफोन देने का वादा किया है. आइए जानते हैं कि उनकी और वादे क्या हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi Vadra Congress) ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हैं. लेकिन इस मामले में कांग्रेस (Congress) अन्य राजनीतिक दलों से आगे निकलती दिख रही है. कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को प्रतिज्ञा का नाम दिया है. इसकी शुरुआत प्रियंका गांधी ने 19 अक्तूबर को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में की. अपनी पहली प्रतिज्ञा करते हुए प्रियंका ने कहा था कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 40 फीसद टिकट महिलाओं को देगी. इस चुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना चेहरा बनाया है. उन्होंने नारा दिया है, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' आइए नजर डालते हैं कि कांग्रेस ने अबतक कौन-कौन सी प्रतिज्ञाएं की हैं.
प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाएं
- प्रियंका गांधी ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. उनका कहना था कि अगर उनकी चली होती तो 50 फीसद टिकट महिलाओं को देंती.
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार किसानों का पूरा कर्जा माफ कर देगी. इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2008 में देश भर के किसानों के कर्ज माफ कर दिए थे. उस समय करीब 60 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए थे.
- कांग्रेस की सरकार बनने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उसने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप दिए थे.
- कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार दिया जाएगा.
- कांग्रेस ने सरकार बनने पर सभी लोगों का बिजली बिल आधा माफ करने की प्रतिज्ञा की है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कोरोना काल के बकाए बिजली बिल को माफ करने की भी प्रतिज्ञा ली है.
- सरकार बनने पर कोरोना की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे परिवारों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद.
- गेहूं और धान का न्यूमतम समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा.
- किसानों से गन्ने को 400 रुपये प्रति क्विटंल की दर से खरीदा जाएगा.
- प्रियंका गांधी ने कहा है, 'कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी.' यानि का प्रदेश में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.