UP Election 2022: पांच साल में लखपति से करोड़पति हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं इतने हथियार
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के हलफनामे के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुने जाते समय उनके पास 95.98 लाख रुपये की संपत्ति थी. अब यह बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है.
![UP Election 2022: पांच साल में लखपति से करोड़पति हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं इतने हथियार UP Assembly Election 2022 Property of CM Yogi Adityanath According to his Affidavit UP Election 2022: पांच साल में लखपति से करोड़पति हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं इतने हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/9c2d883d8d334b24809359fc2ab0ee26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ रहे हैं. बीजेपी (BJP)ने उन्हें गोरखपुर (Gorakhpur)शहरी सीट से उम्मीदवार बनाया है. नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ करोड़पति हो गए हैं. पांच साल पहले वो लखपति थे. हलफनामे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास इस समय 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए की संपत्ति है.
पांच साल पहले योगी आदित्यनाथ के पास कितनी संपत्ति थी?
योगी आदित्यनाथ के हलफनामे के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुने जाते समय उनके पास 95.98 लाख रुपये की संपत्ति थी. अब यह बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है.उन्होंने हलफनामे में अपने पास एक लाख रुपए नगद होने की जानकारी दी है. लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है.उन्होंने एमएलसी चुनाव में अपने पास दो कारें होने की जानकारी दी थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास 6 शहरों में अलग-अलग बैंकों में 11 खाते हैं.इनमें 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपए जमा हैं. लेकिन उनके पास अपनी जमीन या घर नहीं है.उन्होंने नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों में 37.57 लाख रुपये का निवेश किया है.
योगी आदित्यनाथ के मोबाइल की कीमत कितनी है?
योगी आदित्यनाथ के पास 12 हजार रुपये की कीमत का सैमसंग का एक मोबाइल फोन है. अगर हम जेवरात की बात करें तो योगी आदित्यनाथ अपने कान में जो कुंडल पहनते हैं, उसकी कीमत 49 हजार रुपये है. उसका कुल वजन 20 ग्राम है.वो सोन की चेन में गुंथी रुद्राक्ष की माला पहनते हैं. इस माला की कीमत 20 हजार रुपए है.
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री और गोरखनाथ मंदिर के महंत होने के नाते योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. इसके बाद भी वो अपने पास दो हथियार रखते हैं. वो एक रिवाल्वर और एक राइफल के माविक हैं. रिवाल्वर की कीमत 1 लाख रुपये और राइफल की कीमत 80 हजार रुपये है.
योगी आदित्यनाथ पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं?
इस हलफनामे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि उनपर एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं चल रहा है. हालांकि 2017 के विधान परिषद चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में योगी आदित्यनाथ ने अपने ऊपर 8 मामलों की जानकारी दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)