बीजेपी (BJP)के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने कहा है कि लोग कहते हैं कि घोषणा पत्र में जो भी डालना है डाल दो, जनता की आंखों में धूल झोक कर सत्ता हासिल कर लो. लेकिन ऐसी सत्ता हम चिमटी से भी छूना नहीं चाहेंगे. हम जनता की आंखों में धूल झोक कर नहीं, जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति करना चाहते हैं. राजनाथ सिंह गुरुवार को सीतापुर में बीजेपी के बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. 


बीजेपी की चुनावी घोषणा


इस अवसर पर राजनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कहा था कि हमारे घोषणा पत्र में कोई ऐसी बात ना आ जाए जिसे हम पूरा ना कर पाएं. किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह चिंता नहीं करता है.'' साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बनी बीजेपी की चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ही थे. 


सीतापुर के टीडी पीजी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में आयोजित बीजेपी के इस बूथ सम्मेलन में अवध क्षेत्र के 15 जिलों के करीब 40 हजार बूथ अध्यक्ष शामिल हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन को संबोधित किया था. अवध क्षेत्र के सम्मेलन में उन सीटों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा जिनपर 2017 में कमल नहीं खिला था. उन सीटों के लिए बीजेपी ने अलग से स्ट्रेटेजी बनाई है. 


 







अवध क्षेत्र में बीजेपी के 15 संगठनात्मक जिले आते हैं. इस क्षेत्र में कुल 82 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में बीजेपी ने इनमें से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, पूरे अवध क्षेत्र में बीजेपी के 377 मंडल और करीब 37 हजार बूथ हैं. 


उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2017 के चुनाव बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. उसने अकेले के दम पर 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं उसकी सहयोगियों की सीटें भी इसमें शामिल कर दी जाएं तो यह संख्या 324 थी.


UP Election 2022: राजनाथ सिंह आज सीतापुर में बूथ अध्यक्षों को देंगे 'मंत्र', ये होगी रणनीति