UP Assembly Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) की राजनीति में मजबूत प्रभाव रखने वाले ब्राह्मणों के बड़े चेहरे रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) ने आज औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली. कल मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व पर उन्होंने बहुसजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से इस्तीफा दिया था.


लंबे समय से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. आज आगरा स्थित आवास पर कई जिलों के लोग पहुंचे. बीजेपी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी (Rajnikant Maheshwari) ने आवास पहुंचकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. रामवीर उपाध्याय अस्वस्थ हैं, लेकिन बीजेपी में ज्वाइनिंग के मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक और ब्राह्मण समुदाय के लोग पहुंचे. रामवीर उपाध्याय की बीजेपी ज्वाइनिंग को ब्राह्मण राजनीति में बड़ा संदेश बताया जा रहा है. 


पिता के बीजेपी में आने से समर्थक काफी खुश हैं- चिराग उपाध्याय


पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय पिता की ज्वाइनिंग से पहले से ही बीजेपी में सक्रिय हैं. रामवीर उपाध्याय की ज्वाइनिंग से कितना फायदा बीजेपी को मिलेगा और ब्राह्मणों में क्या मैसेज जाएगा? ये सवाल अभी भविष्य के गर्त में है, लेकिन एबीपी न्यूज संवाददाता नितिन उपाध्याय से बातचीत में चिराग उपाध्याय ने कहा कि समर्थकों में काफी उत्साह है.


समर्थकों ने दावा किया कि  ब्राह्मण समाज अब बीजेपी के साथ है और रामवीर उपाध्याय का साथ पूरा ब्राह्मण समाज देगा. ये पूछे जाने पर कि क्या कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को क्या नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 


UP Election 2022: कांग्रेस से सपा में पहुंचे इमरान मसूद को नहीं मिला टिकट, अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन


UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा- तुम्हारा क्या होगा 'बबुआ', ना घर के रहोगे, ना घाट के