UP Election 2022: बीजेपी पर गरजे आरएलडी के जयंत चौधरी, जानिए क्यों कही चुनाव के बाद कंबल खरीदकर गोरखपुर भेजने की बात
UP Election 2022: जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए उनके दरवाजे चौधरी चरण सिंह के समय से खुले हैं. बीजेपी नेता धर्म की बात करते हैं, हम विकास और भाईचारे में यकीन रखते हैं.
![UP Election 2022: बीजेपी पर गरजे आरएलडी के जयंत चौधरी, जानिए क्यों कही चुनाव के बाद कंबल खरीदकर गोरखपुर भेजने की बात UP Assembly Election 2022 RLD Chief Jayant Chaudhary say will send Blanket to Gorakhpur after Election UP Election 2022: बीजेपी पर गरजे आरएलडी के जयंत चौधरी, जानिए क्यों कही चुनाव के बाद कंबल खरीदकर गोरखपुर भेजने की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/f240c59e19e4e1d2c4c1e077473bdff9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि बीजेपी ने हमेशा किसान हितैषी होने का ढोंग किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबकी बार परिवर्तन की लहर है. गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने गर्मी निकाल दी है. जयंत चौधरी शुक्रवार को सहारनपुर के नुकड़ में गठबंधन प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह सैनी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
किसानों के लिए खुले हैं दरवाजे
जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए उनके दरवाजे चौधरी चरण सिंह के समय से खुले हैं. बीजेपी नेता धर्म की बात करते हैं, हम विकास और भाईचारे में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा उनकी गर्मी उतारने की बात करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी खुद की गर्मी खत्म हो जाएगी और वह कंबल खरीद कर बाबा को गोरखपुर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों का स्थायी हल कराया जाएगा. उन्होंने जनता से सपा-रालोद के गठबंधन को जिताने की अपील की.
पूछा, क्या मैं गुंडा था जो मुझपर लाठीचार्ज करवाया
जयंत चौधरी ने गंगोह में गठबंधन प्रत्याशी चौधरी इंद्रसेन के समर्थन में भी एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हिंदु-मुसलमान, जिन्ना-पाकिस्तान, अस्सी-बीस की बात कहते हैं, लेकिन, यह कुछ नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि बाबा कहते हैं हमने गुंडे भगा दिए, मैं क्या गुंडा था जो मुझ पर लाठी चलवाई. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम दिलाने के लिए नया फार्मूला लाएंगे और हर जरूरतमंद को काम देंगे.
UP Election 2022: प्रयागराज के हंडिया में सपा प्रत्याशी के ऑफिस में बांटे गए पैसे, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)