अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में गठबंधन की बात चल रही है. रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी ने मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. अब माना जा रहा है कि दोनों दल जल्द ही गठबंधन और सीट बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं. रालोद से पहले कांग्रेस भी समझौते का प्रयास कर रही थी. लेकिन जयंत ने यह कहकर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया था कि सपा-रालोद गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है. 


सपा और रालोद कितने करीब आए हैं?


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन के लिए रालोद और सपा और आगे बढ़ती नजर आ रही हैं. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसकी जानकारी खुद जयंत चौधरी ने दी. उन्होंने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की एक फोटो ट्वीट की. उन्होंने लिखा बढ़ते कदम.






 


सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी के लखनऊ दौरे की जानकारी उनकी पार्टी के ही नेताओं को नहीं थी. जयंत के ट्वीट के बाद उन्हें जयंत के लखनऊ में होने की जानकारी मिली. सपा और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे का बुधवार को ऐलान हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि सपा रालोद को 30 सीटें देने पर सहमत हो गई है. 


जयंत चौधरी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी की. उन्होंने लिखा, ''श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर.''






चुनाव नजदीक आने के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के वोटों के लिए जयंत चौधरी पर सभी दलों की नजर थी. कांग्रेस के साथ जयंत के गठबंधन की खबरों को उस वक्त बल मिला, जब वो लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उनके ही विमान से दिल्ली लौटे थे. लेकिन खुद जयंत ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा था कि सपा के साथ गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है. 


UP Elections: अखिलेश-जयंत चौधरी के बीच गठबंधन को लेकर तकरार, सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच