UP Election 2022: सपा के साथ गठबंधन में मिलने वाली सीटों पर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
UP Election 2022: रालोद अध्यक्ष ने कहा कि जिन्ना की वजह से देश बंटा, जिन्ना हमारे आईकन नहीं हैं. जिन्ना की वजह से देश का बहुत बड़ा लॉस हो गया. उन्होंने कहा कि अखिलेश इतिहास का वर्णन कर रहे थे.
![UP Election 2022: सपा के साथ गठबंधन में मिलने वाली सीटों पर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा UP Assembly Election 2022 RLD leader Masood Ahmed speak on alliance with Samajwadi Party ANN UP Election 2022: सपा के साथ गठबंधन में मिलने वाली सीटों पर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/774c6b44797d40eb3a4759f67d9d9e4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर रालोद प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सपा-रालोद का गठबंधन इतनी सीट हासिल करेगा कि दूसरी पार्टियों के लोग दूरबीन से भी दिखाई नहीं देंगे. बीजेपी के नेताओं की भाषा पर रालोद नेता ने कहा कि ठोंक देंगे, पीट देंगे, नर्क में पहुंचा देंगे, बुलडोजर चलवा देंगे, नंगा कर देंगे, एनएसए लगा देंगे, लूंगी टोपी जैसी भाषा बोली जा रही है. उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें स्टूल पर बैठना पड़ रहा है.
मेरठ में सपा-रालोद की रैली कल
मसूद मेरठ में 7 दिसंबर को होने वाले रोलद-सपा की रैली की तैयारियों का जायजा लेने आए थे. इस अवसर पर उन्होंने अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जिन्ना की वजह से देश बंटा, जिन्ना हमारे आईकन नहीं हैं. जिन्ना की वजह से देश का बहुत बड़ा लॉस हो गया. उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश इतिहास का वर्णन कर रहे थे.
सपा-रालोद के बीच गठबंधन तो हो गया है, रैली भी 7 दिसंबर को होने जा रही है लेकिन रालोद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इस सवाल पर डॉक्टर मसूद ने कहा कि गठबंधन के सीटों की संख्या का एलान 7 दिसंबर को अखिलेश-जयंत ही करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन गठबंधन स्वीप करने जा रहा है. डॉक्टर मसूद ने कहा कि रालोद सपा के साथ गठबंधन था गठबंधन है और गठबंधन रहेगा. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन यूपी विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि गठबंधन इतनी सीट हासिल करेगा कि दूसरी पार्टियों के लोग दूरबीन से भी दिखाई नहीं देंगे.
बीजेपी नेताओं की भाषा पर उठाए सवाल
बीजेपी नेताओं की भाषा के सवाल पर मसूद ने कहा कि ठोंक देंगे, पीट देंगे, नर्क में पहुंचा देंगे, बुलडोजर चलवा देंगे, नंगा कर देंगे, एनएसए लगा देंगे, लूंगी-टोपी जैसी भाषा बोली जा रही है. उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें स्टूल पर बैठना पड़ रहा है.
Mayawati on SP-BJP: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मायावती ने बीजेपी-सपा पर साधा निशाना, कही ये बात
अपने दल के मिशन 2022 के घोषणा पत्र को भी मसूद ने पढ़कर सुनाया. इसमें सबसे पहले एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया है. किसानों को आलू का डेढ़ गुना दाम मिलेगा. गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम व 14 दिनों में भुगतान मिलेगा. इसके अलावा किसानों को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि दी जाएगी. वृद्धावस्था पेंशन की राशि तीन गुना बढ़ाई जाएगी. महिलाओं के लिए भर्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)