UP Election 2022: सकलडीहा विधानसभा में आखिरी चरण में वोटिंग, जानें यहां क्या हैं जातीय समीकरण?
UP Assembly Election: चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा में आखिरी चरण में सात मार्च को वोटिंग होगी. जानें यहां क्या हैं जातीय समीकरण?
UP Polls 2022: चंदौली के सकलडीहा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत सभी पार्टियों ने जोर लगा दिया है. यहां से सपा ने अपने विधायक प्रभु यादव को फिर से उमीदवार बनाया है तो बीजेपी ने भी 2017 में सेकेंड रनर अप रहे सूर्यमुनि तिवारी पर भरोसा जताते हुए दोबारा उमीदवार बनाया है.
सकलडीहा विधानसभा में प्रभु यादव ताकतवर नेता हैं. वे 3 बार जीत और 2 बार हार का सामना करने के बाद छठी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस विधानसभा में यादव जाति की संख्या और मुस्लिमों की संख्या अच्छी खासी है. ओमप्रकाश राजभर के चलते सपा के लिए यह विधानसभा सीट मुफीद सीट है. जातीय समीकरण के आधार पर सभी जिले के नेता जीत पक्की मान रहे हैं.
सूर्यमुनि तिवारी 2017 में 15 हजार ज्यादा मतों से चुनाव हार गए थे और बसपा लगभग 45 हजार वोट पाकर तीसरे नम्बर पर थी. लेकिन इस बार समीकरण दूसरा है. बसपा से ब्राह्मण जाति के उम्मीदवार हैं जबकि 2017 में बसपा ने राजपूत जाति से उम्मीदवार बनाया था.
इस विधानसभा में राजपूत जाति के मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है इसलिए सूर्यमुनि को लगता है कि इस बार जीत हमारी पक्की है. कुल मिलाकर सूर्यमुनि को अपने कोर मतदाता पर पूरा भरोसा है. सूर्यमिनी मानते हैं कि पीएम मोदी और सीएम योगी के काम और नाम का फायदा उन्हें मिलेगा और जीत उनकी होगी.
अब सबकी निगाहें 10 मार्च को आने वाले नतीजे पर टिकी हैं.
इसे भी पढ़ें:
यूपी चुनाव: छठे चरण में बस्ती में सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें कहां-कहां पर EVM खराब होने से लोग परेशान