उत्तर प्रदेश के एटा जिले की मरहरा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमित गौरव यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने में बाद सपा उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं को खुली धमकी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता क्षेत्र के अंदर नहीं घुस पाएंगे, पिटेंगे, इनको भगा दिया जाएगा.
एटा जिले की मारहरा सीट का मामला
एटा जिले की मारहरा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सपा विधायक अमित गौरव यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेताओं को खुली धमकी देते हुए कहा कि बीजेपी के नेता क्षेत्र के अंदर नही घुस पाएंगे, पिटेंगे, इनको भगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार बनी है तबसे उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी को अन्य पार्टियों से गठबंधन का फायदा मिलेगा.
उन्होंने मारहरा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक वीरेंद्र लोधी का नाम लेकर उनपर खुले आम गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया और कहा कि मारहरा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मारहरा के बीजेपी विधायक वीरेंद्र लोधी ने उनकी पार्टी की महिला प्रत्याशी का पर्चा फाड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस घटना को कवर करने वाले पत्रकारों को भी मारा-पीटा गया था. उन्होंने कहा कि हम पर्चा नहीं छीनते हैं, हम वोट डलवाते हैं. उन्होंने कहा कि जनता चुनाव चिन्ह से मशीन भर देगी.
UP Election 2022: बागपत में जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा बीजेपी नेताओं को धमकी देने के मामले में बीजेपी ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.