समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव का प्रचार करने आगरा पहुंचे. उन्होंने एत्मादपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला,


अखिलेश यादव ने आलू खरीदी पर क्या कहा


अखिलेश यादव ने कहा, ''बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था किसानों का आलू खरीदा जाएगा, आलू को लेकर सरकार कोई भी काम नहीं कर पाई, बीजेपी के बड़े नेता आये थे कहा कि आलू का प्लांट लगेगा पर नहीं लगा, अगर आपका आलू सड़े तो उनको घर में फेंक देना.'' 


UP Election 2022: यूपी चुनाव में दीदी की एंट्री, आज लखनऊ पहुंचेंगी ममता बनर्जी, कल अखिलेश के लिए प्रचार भी करेंगी


सपा प्रमुख ने कहा, ''मैं कहकर जा रहा हूं किसानों आपके लिए बिजली फ्री होगी, शराब पीने से लोगों की जान जा रही है, पहले बोदका (शराब) पर 2 प्रतिशत शेयर था अब बीजेपी की सरकार में शेयर बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि जब यहाँ आलू का प्लांट लगाएंगे तो बोदका (शराब) का प्लांट का भी लगा देंगे, किसान अगर बोदका नहीं समझ रहे हैं तो ऐसे समझें कि वो शाम वाली दवा होती है.'' 


सेना की भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़वाने का वादा


उन्होंने कहा, ''हमने सड़क पर हवाई जहाज उतारे, बाबा मुख्यमंत्री युवाओ को स्मार्टफोन बांट रहे हैं जबकि किसी को मिले नहीं, वो इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि बाबा मुख्यमंत्री खुद चलाना नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका की एक कंपनी गोबर के कंडे बेच रही हैं, हम नई तकनीकों के साथ युवाओं को रोजगार देंगे, बाबा मुख्यमंत्री क्या स्मार्टफोन दिलाएंगे जो सांड तक नहीं पकड़ पा रहे हैं.


प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में युवा ओवर एज हो गए और अगर हमें उम्र में छूट देनी पड़ी तो वो भी करेंगे और रडुआपन खत्म करेंगे, हम सेना से निवेदन करेंगे कि युवा देश की सेवा करना चाहते हैं, हम सेना से निवेदन करेंगे की युवाओ को शामिल किया जाए, हम उम्र में भी छूट देंगे.