समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि शाहजहांपुर में सपा गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है. उन्होंने कहा कि यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहांपुर के लोग स्टेडियम के पार जाने वाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं, बीजेपी गेंद ढूंढ़ती रह जाएगी.


UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग


अमित शाह ने क्या कहा था


अखिलेश यादव का इशारा बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर था. अमित शाह ने शुक्रवार को शाहजहांपुर के तिलहर में एक जनसभा को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि जहां बीजेपी की पहचान है सबको घर, बिजली, गैस और रोड जैसी सुविधाएँ देने की है तो सपा की पहचान गुंडाराज, माफियाराज और भ्रष्टाचार है.


उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश का विकास, महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों का उज्जवल भविष्य सिर्फ बीजेपी सरकार ही सुनिश्चित कर सकती है. गुंडे और माफियाओं से जनता पर अत्याचार करवाने वाली समाजवादी पार्टी नहीं.


UP Election 2022: एक्शन में गोंडा के नए डीएम उज्ज्वल कुमार, चुनाव और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर दिए बड़े निर्देश