UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्यों कहा, बाबा मुख्यमंत्री के चेहरे पर 12 बजे हुए हैं?
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री की शक्ल देखो, 12 बजे हुए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान से पहले बाबा जी को नींद नहीं आई और सुबह उठते ही इंटरव्यू दे दिया.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर 12 बजे हुए हैं. इसलिए उन्होंने दूसरे चरण के चुनाव से पहले पूरी रात नींद नहीं आई और सोमवार सुबह उठते ही इंटरव्यू दे दिया. दरअसल योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके 80 और 20 वाले बयान का आशय क्या था. उनका कहना था कि उनके बयान का किसी धर्म या जाति से लेना-देना नहीं था.
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर क्या कहा
अखिलेश यादव झांसी में समाजवादी पार्टी की रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''बाबा मुख्यमंत्री की शक्ल देखो, 12 बजे हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान से पहले बाबा जी को नींद नहीं आई और सुबह उठते ही इंटरव्यू दे दिया. उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि यह चुनाव 80-20 का है. सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव को दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं.
UP Election 2022: कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- मेरी मुस्लिम बहनें मन बनाकर आशीर्वाद देने निकल रहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री का इंटरव्यू आपने देखा होगा, उनके चेहरे पर 12 बज गए हैं. जैसे वो सुबह उठकर अपनी शक्ल देखते हैं, उसी पर चर्चा करते हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि यह चुनाव भविष्य का चुनाव है. यही चुनाव यह भी तय करेगा कि उत्तर प्रदेश किस दिशा में जाए.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने '80-20' वाले बयान को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका यह बयान किसी धर्म या जाति के संदर्भ में नहीं था. उन्होंने कहा, ''मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी. 80 फीसदी बीजेपी के साथ होंगे और 20 फीसदी हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे.'' उन्होंने कहा कि इस लिहाज से इस बार का चुनाव 80-20 का ही है. इस इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कई तरह की सफाई दी.
UP Election 2022: CM योगी का दावा- अखिलेश यादव नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आएं, बताई ये बड़ी वजह