समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को हरदोई के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर व्यंग बाण चलाए. उन्होंने कहा कि जो गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वो पहले चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम चरण का चुनाव होते-होते बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा कहते हैं कि वह 12 बजे सोकर उठते हैं, अगर बाबा हमारे पर निगाह रखते है तो जान लें हमे भी कभी-कभी धुंआ उठता दिखाई पड़ता है.


अखिलेश यादव ने अजय मिश्र पर भी बोला हमला


जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि काका (काला कानून) चले गए, बाबा भी जाएंगे. कहाकि बाबा कह रहे थे गर्मी बहुत है, गर्मी निकाल देंगे लेकिन पहले चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं. हरदोई आते-आते शून्य हो जाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि अजय मिश्र (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) के बेटे आशीष मिश्र को अभी जमानत जरूर मिल गई है, लेकिन अभी जनता की अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी है. 


UP-Punjab Election 2022 Voting LIVE: सुबह नौ बजे तक यूपी में 8.15% और पंजाब में 4.80% हुआ मतदान, वोट डालने पहुंचे कई दिग्गज नेता


अखिलेश यादव ने सीएम योगी के ट्विटर एकाउंट पर लगाई गई फ़ोटो पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री तो मोबाइल चलाना नहीं जानते थे लेकिन जब उन्होंने फोटो लगाई तो बाबा कहीं और जनता कहीं और देख रही थी. अखिलेश यादव ने कहा कि 11 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने पद भरने का काम भी नहीं किया हम भरेंगे.


बीजेपी का कौन नेता कैसा झूठ बोलता है


सपा प्रमुख ने कहा कि डबल इंजन की इस सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता. उन्होंने कहा कि बीजेपी का छोटा नेता छोटा, बड़ा नेता बड़ा और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है.


Kanpur News: वोटिंग करते हुए फोटो शेयर करना मेयर को पड़ा भारी, डीएम ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश