समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि वो चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत करेंगे कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे गुजरात के लोगों को वापस भेजा जाए. इसके साथ ही सपा प्रमुख ने आज बीजेपी में शामिल होने वाले आईपीएस अधिकारी असीम अरुण के साथ पिछले 5 साल तक काम करने वाले अधिकारियों को हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वे अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.


अखिलेश यादव ने क्या क्या आरोप लगाए


अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही गुजरात के लोगों को लखनऊ में ट्रेनिंग दिलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को नफरत फैलाने, अफवाह फैलाने, पैसा बांटने और झूठ फैलानेकी ट्रेनिंग दी गई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए किसी दूसरे राज्य का कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश नहीं आया है.


UP Election 2022: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया यह बड़ा बयान


सपा प्रमुख ने कहा कि वो आज गुजरात के लोगों की ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करेंगे. उन्होंन कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदेश के 4 अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी, अगर वह इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो हम क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने से यह बात सिद्ध हो गई है कि कुछ अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि कानपुर के पुलिस कमिश्रनर रहे असीम अरुण बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.


UP Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव