UP Election 2022: दिव्यांग का वोट मतदान अधिकारी ने खुद डाला, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने लिखा है कि चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. सपा-गठबंधन के सभी समर्थक और कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.
![UP Election 2022: दिव्यांग का वोट मतदान अधिकारी ने खुद डाला, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग UP Assembly Election 2022 samajwadi party Chief Akhilesh yadav demand for action on Polling Party ANN UP Election 2022: दिव्यांग का वोट मतदान अधिकारी ने खुद डाला, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/642b1a3a603686788a2919d3d9da8e45_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद में एक दिव्यांग मतदाता ने आरोप लगाया है कि पोलिंग पार्टी ने उसका वोट अपने आप डाल दिया. इसके बाद वहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना पाकर अधिकारी गांव पहुंचे. एक वायरल वीडियो में एसडीएम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक वोट से कुछ नहीं होता है.
वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 7, 2022
चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे।
सपा-गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें। https://t.co/Qfw4F8Ssl1
इस मामले को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. सपा-गठबंधन के सभी समर्थक और कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.''
प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी
दरअसल चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक आयु बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की है. यह प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)