समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. एक वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा है, ''बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…'' अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक लड़के को साइकिल से बुलडोजरों पर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. 


योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का तंज


साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह है. आजकल अखिलेश यादव कोई भी मौका योगी आदित्यनाथ पर तंज कसने का छोड़ते नहीं. वो अपने भाषणों में कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर वापस जाने का टिकट कटा लिया है. वो अक्सर कहते हैं, ''हम परिवार वाले लोग हैं,परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं.मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट जरूर लेकर जाएं.जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं.''






कौन है गुल्लू जिसका जिक्र अखिलेश यादव करते हैं


योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के परिसर में बने आवास में रहते हैं. उन्होंने वहां एक कुत्ता पाल रखा है, जिसका नाम गुल्लू है. अखिलेश यादव इसी गुल्लू को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते रहते हैं. वहीं विपक्ष का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में आवारा पशुओं की समस्या विकराल हो गई है. उसका आरोप है कि आवारा पशु किसानों की फसल चर जा रहे हैं. इस चुनाव में प्रचार के दौरान आवारा पशुओं के सवाल का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.


UP Election 2022: '6 महीने तक ट्रांसफर नहीं.. सबको देना होगा हिसाब', आखिरी चरण से पहले मुख्तार अंसारी के बेटे का धमकी वाला वीडियो वायरल


वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में बुलडोजर का जिक्र करते हैं. वो कहते हैं कि उनकी सरकार ने माफियां और गुंडे-बदमाशों पर बुलडोजर चलाया है. वो कहते हैं कि उन्होंने अभी बुलडोजरों को रिपेयरिंग के लिए भेजा हुआ है. चुनाव के बाद वो बचे हुए माफियाओं पर बुलडोजर चलवाएंगे. योगी आदित्यनाथ की सभाओं में सजा-धजाकर बुलडोजर भी खड़े किए जा रहे हैं. 


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा- कांग्रेस छोड़ने वाले नेता लड़ने की जगह दुम दबाकर भागे, पार्टी में फिर लिए जाने के सवाल पर कही यह बात