समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को प्रचार करने अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) पहुंचे. उन्होंने जलालपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.  इस दौरान उन्होंने बेरोजगारों का मुद्दा उठाया. उन्होंने सपा की सरकार बनने पर शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का वादा किया. 


अखिलेश यादव ने क्या-क्या वादा किया है?


कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें जनता पहले से तैयार है. उन्होंने कहा कि ऐसा जोश और उत्साह यूपी के चुनाव में कभी देखने को नहीं मिला था.उन्होंने कहा कि पांचवे चरण में बीजेपी का पता नहीं लगा और छठे चरण में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.


उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो नेता गर्मी  निकाल रहे थे, आज उनके नेता ठंडे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि हालत यह हो गई है कि बीजेपी नेताओं ने अपने घरों से ही पार्टी के झंडे उतार लिए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की भांप निकलने वाली है.


अखिलेश ने खाद की बोरी से चोरी का लगाया आरोप


सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया, उसने किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था. लेकिन नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि खाद लेने गए किसानों को खाद नहीं मिली, ऊपर से खाद की बोरी से 5 किलो खाद ही चोरी हो गई. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी फिर सत्ता में आई तो वह खाद की बोरी से 10 किलो खाद चुरा लेगी. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे. लेकिन सरकार में आते ही हवाई जहाज बेच दिया.हवाई अड्डा बेच दिया,  रेलवे बेच दिया, पानी के जहाज बेच दिया और  बंदरगाह को बेच दिया. उन्होंने कहा कि जब सब बिक जाएगा तो नौकरी और रोजगार कौन देगा.


NOIDA News: नोएडा अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 22 मई तक गिरा दिए जाएंगे ट्विन टॉवर, इस कंपनी को मिला है गिराने का काम


सपा की सरकार बनने पर गरीबों को क्या-क्या दिया जाएगा


बेरोजगारी की समस्या की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार में 11 लाख पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पद शिक्षा विभाग में खाली हैं. उन्होंने कहा कि बीएड-टेट और शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का काम सपा की सरकार बनने पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीपीएड वालों को भी नौकरी दी जाएगी.


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने मार्च तक गरीबों का राशन देने के का वादा किया है. उसके बाद वो गरीबों को राशन देने का काम बंद कर देंगे, क्योंकि उन्होंने बजट में इसका प्रावधान नहीं किया है.इस अवसर पर अखिलेश यादव ने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को 5 साल तक  मुफ्त राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राशन के साथ-साथ घी,सरसों का तेल और दूध का पाउडर दिया जाएगा. 


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में कहां खड़े हैं बसपा छोड़ने वाले विधायक, जानिए कौन किस सीट से लड़ रहा है चुनाव