समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सोमवार को अपने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें अखिलेश यादव (Akilesh Yadav), शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav), आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम शामिल है. समाजवादी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें 28 सीटें ऐसी हैं, जहां उसने 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. समाजवादी पार्टी ने इनमें से 21 विधायकों पर फिर भरोसा जताया है. 


समाजवादी पार्टी के विधायक गए बीजेपी में


वहीं जिन विधायकों को टिकट नहीं मिला है, उनमें से हरिओम यादव और नितिन अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों की जगह किसी और उम्मीदवार को टिकट दिए गए हैं.  


समाजवादी पार्टी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे अधिक नाम पिछड़ी जाति के लोगों के हैं. ओबीसी को सपा ने 45 फीसदी से अधिक टिकट दिए हैं. इस तरह से समाजवादी पार्टी ने पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को साधने की कोशिश की है. ओबीसी की जातियों में सबसे अधिक टिकट यादवों को दिए गए हैं. 


UP Election 2022: AIMIM ने 27 उम्मीदवारों में चार हिंदूओं को दिया टिकट, जानें कौन-कौन हैं चारों प्रत्याशी


सपा ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट पर एक बार फिर मनोज पांडेय पर ही भरोसा जताया है. वो पिछले दो बार से जीत रहे हैं. उन्होंने दोनों ही चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य को हराया था. स्वामी प्रसाद मौर्य अभी इसी महीने बीजेपी छोड़कर सपा शामिल हुए हैं. उम्मीद की जा रही थी कि सपा उनके बेटे को टिकट देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 


कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, यूपीए सरकार में थे मंत्री


समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों ने अबतक 196 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें सपा के 159, राष्ट्रीय लोकदल के 33, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 1 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 1 उम्मीदवार शामिल है.