उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बीच में ही बाराबंकी में सपा को बड़ा झटका लगा है. बाराबंकी जिले की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता रह चुके छोटेलाल यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है. छोटेलाल की समाजवादी पार्टी के आधार वोट बैंक यादव समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है. छोटे लाल के इस कदम से बाराबंकी सदर सीट के समीकरण बदल गए हैं.
क्या बदल जाएंगी बाराबंकी सदर सीट के समीकरण
छोटेलाल के इस कदम से सदर विधानसभा सीट के समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. आपको बता दें कि इस सीट से बीजेपी की ओर से रामकुमारी मौर्य को टिकट मिला है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सरकारी शिक्षिका की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल सदर सीट से सपा को बड़ा झटका लगा है जिले में छोटेलाल यादव की यादव बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है.
बाराबंकी सदर सीट पर किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार
सदर सीट से सपा से मौजूदा विधायक सुरेश यादव फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीएसपी से डाक्टर विवेक सिंह चुनाव में जमकर प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी से रामकुमारी मौर्य पर बीजेपी ने दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस से रूही अरशद को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है. सदर सीट पर आज तक आजादी के बाद से कमल नहीं खिला है. इसे देखते हुए बीजेपी इस बार सदर सीट पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से लगी है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के दौरान सपा से प्रसपा और प्रसपा से कांग्रेस और सब कांग्रेस से बीजेपी का दामन छोटेलाल यादव ने थाम लिया है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, यहां-यहां होगी पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रियंका गांधी की रैली