UP Election 2022: सपा नेता ने कहा, किसानों और युवाओं को छल रही है बीजेपी की सरकार
UP Election 2022: सपा नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के साथ आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ते थे. उन्होंने किसानों के मुद्दे को राजनीतिक विमर्श का केंद्र बनाया.
समाजवादी पार्टी के महासचिव कमाल अख्तर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों को राजनीति के केंद्र में लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार को अगर उनके संदेश याद रहते तो किसानों को इनता दंश नहीं झेलना पड़ता.
सपा नेता ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?
कमाल अख्तर गुरुवार को अमरोहा जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दरियाल गांव में पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों नेता चौधरी चरण सिंह की 129वीं जयंती किसान दिवस पर पर आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सपा नेता ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कहा कि चौधरी साहब किसानों के साथ आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ते थे. उन्होंने किसानों को राजनीतिक विमर्श का केंद्र बनाया. सपा नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार को अगर उनके संदेश याद आते तो आज किसानों इतना दंश झेलना ना पड़ता.
इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं
कमाल अख्तर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी किसानों और युवाओं के साथ छल की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में युवा किसान इस छल का बदला लेकर राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी कि सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे. सपा नेता ने कहा कि जनता ने देख लिया है भारतीय जनता पार्टी केवल झूठे वादे और आश्वासन देती है. उन्होंने कहा कि कृषि की उपेक्षा से आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है. सपा नेता ने कहा कि रोजगार का संकट है और खेती को लेकर सरकारी नीतियां स्पष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज देश आज जिन समस्याओं से जूझ रहा है, उनका समाधान चौधरी साहब की नीतियों में पाया जा सकता है.
तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ट्वीट कर बताई वजह