उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार का काम जोरों पर चल रहा है. बदायूं की दातागंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें भारी भीड़ जुटी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बीजेपी की जन विश्वास यात्रा बीजेपी के अंतिम यात्रा है. उसमें कोई आदमी ही नहीं जुट रहा. इसलिए बीजेपी का जाना तय है. बीजेपी डूबता हुआ जहाज है, जो इसमें बैठेगा वो डूबेगा.


सपा नेता ने बीजेपी पर क्या लगाए आरोप


पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आई भीड़ से गदगद दिखे राजपाल कश्यप ने कहा कि सभा में आई लोग किराए पर बुलाए लोग नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली में तो लोग किराए के पैसे लेकर भी आने को तैयार नहीं हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों में मैदान छोटे पड़ जा रहे हैं. क्योंकि जनता को बीजेपी ने दुख-दर्द देने का काम किया है. 


PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सपा नेता जूही सिंह ने दिया ये बयान, जानें- क्या कहा?


सपा नेता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है और उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान से छेड़खानी की जा रही है. आरक्षण खत्म किया जा रहा है, जातीय-जनगणना कराई नहीं जा रही है. सपा नेता ने कहा कि पिछड़े वर्ग की जातियों के लिए अखिलेश यादव ने जो आरक्षण शुरू किया था वह बीजेपी ने खत्म किया है. बीजेपी सरकार को बनाने में दलितों और पिछड़ों का अहम रोल है. आज बीजेपी पिछड़ों-दलितों को कुचल रही है, किसानों को कुचल रही है. इन सब का बदला लेने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनता 2022 के चुनाव के लिए तैयार खड़ी है. पूर्ण और प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.


यूपी के संभल में असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, सपा नेताओं को बताया 'दलाल' और सर्टिफाइड...


सपा नेता ने कहा, पीएम की रैली में लोग नहीं 


प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित जब सवाल पर सपा नेता ने कहा कि मीटिंग में कोई आदमी ही नहीं था. यह ढकोसला बाजी और यह ड्रामा बाजी बंद होगी. ड्रामा कंपनी बंद होगी. देश की जनता बीजेपी का विरोध कर रही है और अखिलेश यादव के साथ खड़ी हो गई है.