कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने पर पडरौना के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मेरा एक छोटा सा कार्यकर्ता भी आरपीएन सिंह को हराने की क्षमता रखता है. समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपने बेटे का नाम नहीं होने पर मौर्य ने कहा कि उन्होंने कभी भी बेटे के लिए टिकट की मांग नहीं की. मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य रायबरेली की ऊँचाहार सीट से चुनाव लड़ते हैं. 


मौर्य ने कहा, कभी बेटे के लिए टिकट नहीं मांगा


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पडरौना में बीजेपी की टिकट के बहुत से दावेदार थे, वो सारे मिलकर आरपीएन सिंह जी को निपटा देंगे हमारी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. बीजेपी छोड़कर इसी महीने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले मौर्य ने कहा कि आरपीएन के आने से जिन लोगों का टिकट कटेगा वही आरपीएन को निपटा देंगे. पड़रौना से चुनाव लड़ने के सवाल पर मौर्य ने कहा, ''हम कहां से लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे ये राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे. हमारा एक कार्यकर्ता भी जो सपा का उम्मीदवार बन कर आएगा, वो उस सीट पर बीजेपी को हरा देगा. आरपीएन सिंह स्काई लैब से आ गए ऐसे में जिनका टिकट कटेगा वो आरपीएन सिंह का खेल खत्म कर देगा.''


UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का योगी आदित्यनाथ पर हमला, जानिए क्या-क्या कहा


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आरपीएन सिंह कांग्रेस में बड़े नेता थे,लेकिन पिछले तीन चुनाव में उन्होंने जिसे भी चुनाव लड़वाया वो बुरी तरह हार गया. उन्होंने कहा कि सपा मैंने टिकट के लिए नहीं बल्कि मुद्दों की लड़ाई को लेकर ज्वाइन कियाय मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मटियामेट करना उस हराना हमारा लक्ष्य है. हम कहीं से भी पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ सकते हैं किसी भी सीट से लड़ सकते हैं.''


ऊंचाहार से मनोज पांडेय को टिकट देने का स्वागत किया


ऊंचाहार से मनोज पांडे को समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि वह सीटिंग विधायक हैं. पार्टी के फैसले का स्वागत है. बीजेपी अपने उम्मीदवारों की चिंता करें अखिलेश यादव को चुनाव जीतने के लिए समीकरण बनाना बेहतर तरीके से आता है, उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.


स्वामी प्रसाद मौर्य के आरोपों पर बेटी संघमित्रा मौर्य ने तोड़ी चुप्पी, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात