UP Election 2022: राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन का सपा को होगा यहां फायदा या बीजेपी बचा लेगी अपनी सीट?
UP Election 2022: फेफना सीट से अब तक बीजेपी ने ही जीत दर्ज की है. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के उपेंद्र तिवारी को यहां 70 हजार वोट मिले थे. वहीं 50 हजार वोट पाकर बसपा के अंबिका चौधरी दूसरे नंबर थे.
![UP Election 2022: राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन का सपा को होगा यहां फायदा या बीजेपी बचा लेगी अपनी सीट? UP Assembly Election 2022 Samajwadi Party may benefit of alliance with SBSP in Fefana ballia ANN UP Election 2022: राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन का सपा को होगा यहां फायदा या बीजेपी बचा लेगी अपनी सीट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/7ce46a63765ae85adff7e3e12b667a1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेफना विधानसभा सीट का गठन 2012 में हुआ था. अब तक के दो चुनाव में इस सीट पर कराए गए हैं. दोनों ही बार बीजेपी जीती है. दोनों बार बीजेपी ने उपेंद्र तिवारी को टिकट दिया था. उपेंद्र तिवारी को बीजेपी सरकार ने मंत्री बनाया है. 2012 के मुकाबले 2017 में बीजेपी को ज्यादा वोट मिले. यादव और राजभर मतदाताओं की संख्या इस सीट पर अधिक है. राजभर की संख्या भी यहां अच्छी खासी है. सवर्णों की बात करें तो राजपूत और भूमिहार की संख्या भी यहां ठीक ठाक है.
फेफना में 2012 के चुनाव में सुहेलवेद भासपा के उम्मीदवार को 37 हजार वोट मिले थे. इस पार्टी ने 2022 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. यह समझौता बीजेपी के समीकरण को खराब कर सकता है.
फेफना सीट पर 2017 के नतीजे
- बीजेपी के उपेंद्र तिवारी को 70 हजार वोट मिले.
- बसपा से लड़े अंबिका चौधरी को 52 हजार वोट.
- अंबिका चौधरी सपा छोड़कर बसपा से लड़े थे.
- सपा के संग्राम सिंह को 50 हजार वोट मिले थे.
- रालोद के उम्मीदवार को 1 हजार वोट मिले थे.
फेफना सीट पर 2012 के नतीजे
- बीजेपी के उपेंद्र तिवारी जीते, 51 हजार वोट.
- सपा के अंबिका चौधरी को 43 हजार वोट मिले थे.
- सुहेलदेव भासपा के संग्राम सिंह को 37 हजार वोट.
- बसपा के शिवानंद सिंह को 29 हजार वोट मिले थे.
- बसपा को 18 फीसदी से भी कम वोट मिले थे.
फेफना सीट का इतिहास
- 2012 में फेफना विधानसभा सीट बनी.
- अब तक के दो चुनाव में बीजेपी ही जीती.
- दोनों बार बीजेपी के उपेंद्र तिवारी जीते हैं.
- उपेंद्र तिवारी को बीजेपी सरकार ने मंत्री बनाया.
- 2012 के मुकाबले 2017 में बीजेपी को ज्यादा वोट.
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने बताया यूपी चुनाव में जीत का फॉर्मूला ! किया ये बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)