उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को तगड़ा झटका दिया है. सपा के 4 विधान परिषद सदस्यों (MLC) ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. बीजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के पोते रविशंकर सिंह पप्पू भैया का भी नाम है. रविशंकर के पिता गिरिजाशंकर सिंह चंद्रशेखर के भतीजे थे. जबतक चंद्रशेखर जिवित थे, उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में नहीं आने दिया. लेकिन उनके मरने के बाद उनके कई परिजन राजनीति में सक्रिय हो गए. रविशंकर के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले काफी समय से थी. यह खबर अंतत: बुधवार को सच साबित हुई. 


मोदी-योगी की तारीफों के पुल


इस साल जून में रविशंकर सिंह पप्पू से जब बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किए गए थे, तो उन्होंने कहा था कि वो अभी में हैं और सपा में ही रहेंगे. उन्होंने कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही उनके नेता हैं. उसी समय उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसी के बाद से रविशंकर सिंह पप्पू के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को झटका, पार्टी के कई MLC बीजेपी में हुए शामिल


रविशंकर सिंह पप्पू पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जमकर तारीफ कर रहे थे. उन्होंने करोना काल और लॉकडाउन के दौरान किए गए इन सरकारों के कामकाज की भी तारीफ की थी. 


इंजीनियरिंग से राजनीति की ओर..


रविशंकर सिंह ने बंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन एक राजनीतिक परिवार से आने वाले रविशंकर सिंह ने भी राजनीतिक को ही चुना. बलिया से 2003 में उन्होंने विधान परिषद का चुनाव चंद्रशेखर की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के टिकट पर जीता. वहीं 2010 का विधान परिषद चुनाव उन्होंने बसपा के टिकट पर जीता था. लेकिन अगले विधान परिषद चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी. रविशंकर सिंह का कार्यकाल मार्च 2022 तक है. 


रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया के चाचा और चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर पहले ही समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी ने नीरज शेखर को अगस्त 2019 में राज्य सभा भेजा था. 
 


मिशन 2022 की तैयारी में अखिलेश यादव, पार्टी के सभी एमएलसी के साथ की अहम बैठक