समाजवादी पार्टी (Smajawadi Party)के संस्थापक सदस्य और सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव बुधवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. वो पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार भी हैं. यादव ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर अपनी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद हरिओम यादव ने कहा, '' मैं बीजेपी के टिकट पर सिरसागंज से चुनाव लड़ूंगा और फिरोजाबाद की सभी 5 विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करुंगा. ''


क्या समाजवादी पार्टी के पक्ष में है माहौल


उन्होंने कहा कि जमीन हालात समाजवादी पार्टी के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व सिद्धांतविहीन लोगों के प्रभाव में है और पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की ओर से स्थापित सामाजिक आर्थिक आदर्शों के रास्ते से भटक चुकी है.  उन्होंने आरोप लगाया कि रामगोपाल यादव के निर्देश पर उन्हें पार्टी ने निकाल दिया गया. लेकिन बीजेपी ने उन्हें सम्मान दिया है.


UP Election 2022: यूपी बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, दो दिन में सातवां इस्तीफा, अब मुकेश वर्मा ने छोड़ी पार्टी


शिकोहाबाद और सिरसागंज से 3 बार विधायक रह चुके हरिओम यादव को समाजवादी पार्टी ने फरवरी 2021 में 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था.  उनके पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव से मतभेद पैदा हो गए थे. इसके बाद से उन्होंने फिरोजाबाद में बीजेपी को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 


साल 2017 में बीजेपी के समर्थन में चली आंधी के बाद भी हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 10 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. सपा से निकाले जाने के बाद से ही बीजेपी की नजर हरिओम यादव पर थी. स्थानीय सांसद चंद्रसेन जादौन पिछले काफी समय से उनके संपर्क में थे. 


UP Election 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट