UP Assembly Election 2022: अयोध्या जिला अधिकारी के आवास पर लगे साइन बोर्ड के रंग में बार-बार बदलाव को लेकर अयोध्या के संत समाज के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संतों ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के डर से यह बोर्ड बदले जा रहे हैं. प्रश्नचिन्ह उठाते हुए परमहंस आचार्य ने कहा कि भगवा से नफरत पाकिस्तान में होना चाहिए था भारत में नहीं.
संत समाज ने कहा कि ऐसी मानसिकता के लोगों को चिन्हित करना है अगर बोर्ड के रंग में परिवर्तन किया जाना था तो चुनाव और आचार संहिता के पहले ही किया जा सकता था. महंत राजू दास ने कहा हिंदुत्व और सनातन की शान भगवा हमारी जान है जिसको भी भगवा और उसके रंग से परहेज है तो वह हिंदुस्तानी नहीं, भारतवासी नहीं, वह हिंदू नहीं, वामपंथी विचारधारा के लोग हैं. आईएसआई, तालिबानी और कट्टरवादी सोच रखने वाले लोग जिन्होंने यह कार्य किया इसका पुरजोर निंदा करते हैं.
UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि यह समाजवादी मानसिकता की परिकल्पना है. महंत राजू दास ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा यह बोर्ड लगाया जा रहा था और पीडब्ल्यूडी के बोर्ड का कलर हरा ही है. अगर साइन बोर्ड के रंग में बदलाव करना था तो उसे चुनाव के पहले किया जाना चाहिए था जब आचार संहिता लगी थी तब उसको हटा दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता के लोगों को चिन्हित करना है लोगों को तकलीफ भगवा से है और भगवा किसी वर्ग विशेष का रंग नहीं है.
तपस्वी पीठाधीश्वर संत परमहंस आचार्य ने कहा कि यह गंभीर विषय है जिलाधिकारी के आवास पर लगे साइन बोर्ड को जो पहले भगवा था उसको अचानक हरा कर दिया गया. मीडिया के संज्ञान में आने के बाद फिर से उस साइन बोर्ड को हरा से भगवा किया गया. परमहंस आचार्य ने कहा पाकिस्तान में भगवा से नफरत हो तो समझा जा सकता है लेकिन भारत में इस तरीके का काम निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि शायद लोगों को यह डर है कि सपा सत्ता में आएगी शायद इसी वजह से भगवा रंग को हटाकर हरा रंग किया गया. यह चिंता का विषय है साथ ही परमहंस आचार्य ने यह अपील भी की है कि इस पर अधिकारियों को चिंतन करना चाहिए. नेताओं और जनता को भी ओर सोचने की आवश्यकता है.
परमहंस आचार्य ने कहा कि हिंदुस्तान के अस्तित्व को बचाने के लिए आप सभी को सजग होना पड़ेगा. सत्ता परिवर्तन का आभार से इस तरह की चीजें सामने आ रही हैं जबकि निर्णय 10 मार्च को आएगा. परमहंस आचार्य ने सवाल किया कि अगर सत्ता परिवर्तन हो जाएगी तो क्या हिंदुस्तान को पाकिस्तान बना दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: