UP Election 2022: शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को माना अपना नेता, बीजेपी के लिए कही यह बात
UP Election 2022: शिवपाल ने यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में ये जो गठबंधन बना है, वह बीजेपी को सत्ता से हटाएगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर इटावा की जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह सपा की परंपरागत सीट है. इस सीट से शिवपाल यादव अबतक 5 बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार सबकी जमानत जब्त होगी और वो बहुत बड़े अंतर से जीतेंगे.
शिवपाल सिंह यादव ने सरकार बनाने पर क्या कहा
शिवपाल ने यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में ये जो गठबंधन बना है, वह बीजेपी को सत्ता से हटाएगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम ओवैसी पर हुए हमले की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, पूरे देश और यूपी की जनता जानती है कौन असली है कौन नकली है. उन्होंने कहा कि समाजवादी कभी नकली नहीं हो सकते, हम पूरी तरह से गठबंधन के साथ हैं हमने अखिलेश को नेता मान लिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन पूरे उत्तर प्रदेश में बहुमत से सीटें जीत रहा है.