UP Election 2022: चुनाव परिणाम पर सपा की सहयोगी पार्टियों का दावा, शिवपाल और केशव ने गठबंधन पर कही ये बात
UP Assembly Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव और गठबंधन के भविष्य पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 10 मार्च को गठबंधन पूरा बहुमत हासिल करेगा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (UP) में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. चुनाव परिणाम को लेकर सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. ऐसे में सपा (SP) की सहयोगी पार्टी के नेताओं ने भी चुनाव परिणाम (Election Reslults) पर प्रतिक्रिया दी है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) अध्यक्ष शिवपाल यादव ने (Shivpal Yadav) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और गठबंधन (Alliance) के भविष्य पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 10 मार्च को अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन पूरा बहुमत हासिल करेगा. उन्होंने कहा, "अब मैंने तो अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. सीटों की कोई बात नहीं है, सभी 403 सीटें हमारी हैं. आप तो जानते हैं कितने लंबे समय से पार्टी में काम किया है."
रैलियों, सभाओं पर रोक से छोटे दलों को नुकसान-शिवपाल
शिवपाल का मानना है कि रैलियों, सभाओं पर रोक से छोटे दलों को नुकसान होगा. वहीं महान दल (Mahan Dal) के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने कहा है कि 10 मार्च को अखिलेश यादव आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन के तहत दो सीटों तय हैं. मौर्य ने दावा किया किया 2022 में सरकार बनने तक सपा के साथ हैं. सरकार गठन के बाद उनके समाज की समस्याओं को हल नहीं किया गया तो विचार करने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सीटों का एलान जल्द करनेवाले हैं.
PM Modi ने की कोरोना पर समीक्षा बैठक, गृह मंत्री शाह और स्वास्थ्य मंत्री समेत कई अधिकारी रहे मौजूद