UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचते हुए एक शख्स अचानक से बोतल में पेट्रोल लेकर आया और अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. आत्मदाह करने की कोशिश करने वाला शख्स का आरोप है कि पिछले कई सालों से समाजवादी पार्टी के लिए रात-दिन मेहनत कर रहा था और वह अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से टिकट मांग रहा था.
इस बीच सपा ने वहां से किसी और प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया, जिससे दुखी होकर शख्स ने पार्टी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद हिरासत में उसे थाने ले जाया गया. फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. शख्स का कहना था कि वह अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से टिकट मांग रहा था लेकिन उसे टिकट नहीं मिला. यही वजह है कि वह पार्टी दफ्तर के बाहर आत्मदाह करेगा और उसने चीख-चीख कर पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसे कोई नहीं रोक सकता. वह आत्महत्या करके रहेगा, क्योंकि उसके साथ नाइंसाफी हुई है और जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलता, वह चुप नहीं बैठेगा.
ठाकुर आदित्य है शख्स का नाम
आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे शख्स ने अपना नाम ठाकुर आदित्य बताया है. ठाकुर आदित्य ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने अपनी पूरी जवानी पार्टी पर न्योछावर कर दी, लेकिन जब टिकट देने की बात आई तो पार्टी ने दूसरे को टिकट देकर हमारी उपेक्षा की है और यही वजह है कि अब हम आत्महत्या करेंगे. फिलहाल इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी ने अपना कोई पक्ष नहीं रखा है.
अखिलेश यादव पार्टी दफ्तर में थे मौजूद
इस पूरे मामले के दौरान अखिलेश यादव खुद पार्टी दफ्तर के अंदर मौजूद थे और उनके साथ कई वरिष्ठ नेता भी वहीं पर थे, लेकिन कोई भी बाहर नहीं निकला. फिलहाल पुलिस-प्रशासन पार्टी दफ्तर के बाहर चौकन्ना हो गया है. वहीं इस घटना के बाद से कार्यकर्ताओं में भी हलचल देखने को मिल रही है. अब सवाल इस बात का है कि यह शख्स जो कह रहा है, वह सच है या फिर इसके पीछे कोई गहरा राज है, यह तो अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें-