UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. कई दलों के नेता जनसभाएं कर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी सपा (Samajwadi Party) भी चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेशभर में रथ यात्रा निकाल रहे हैं. सपा के अन्य नेता भी विरोधी दलों पर जुबानी हमले कर रहे हैं. उधर, एक मौका ऐसा भी आया जब सपा के नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने लगे. 


दरअसल, सपा के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी की जुबान फिसल गई. विपक्ष पर हमला बोलते हुए वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल गए. ये वाक्या उस वक्त हुआ जब इकबाल कादरी उरई विधानसभा पहुंचे थे. पत्रकारो के साथ बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. इकबाल कादरी ने कहा कि सपा 24 घंटे झूठ बोलती है.


दरअसल, वहां मौजूद पत्रकार ने इकबाल कादरी से बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर जवाब मांगा था. पत्रकार के सवाल पर इकबाल कादरी ने कहा, "सपा का आरोप लगाना ही काम है. सपा 24 घंटे झूठ बोलती है."


विपक्ष पर बोला हमला
सपा नेता ने विरोधी दलों पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कोई काम नहीं किया है. अखिलेश सरकार ने एक्सप्रेस वे, मेट्रो, मेदांता, डायल 112 सेवाओं की शुरुआत की, लेकिन बीजेपी सरकार ने सब बर्बाद कर दिया. जिन गांवों में कभी एम्बुलेंस नही पहुंच पाती थी वहां सड़कें बन गई. बीजेपी सरकार ने देश मे सिर्फ नफरत फैलाकर लोगों को लड़ाने का काम किया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: राजभर के साथ रैली में अखिलेश यादव बोले- यूपी में होगा बंगाल की तरह 'खदेड़ा'


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले- लखनऊ से दिल्ली तक सरकार को बदलना है