UP Assembly election 2022: सोनभद्र में समाजवादी पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव हिंदुत्व के नाम पर लड़ रही है लेकिन बीजेपी की केन्द्र और प्रदेश सरकार निषाद ,मछुआरे, केवट, आदिवासियों के साथ छल कर रही है. , इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा किसानों को भी छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पिछड़ा, दलित, आदिवासी के साथ-साथ ब्राह्मणों का पूर्ण समर्थन है.


'हिंदुत्व के नाम पर राजनीति कर रही है बीजेपी'


समाजवादी प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रदेश का पिछड़ा, दलित, ब्राह्मण और आदिवासी वर्ग के साथ-साथ आम जनमानस का पूर्ण समर्थन है. भाजपा सरकार निषाद, मछुआरे, आदिवासी, व्यापारी, मजदूर, किसान और आम जनता को ठगने का काम कर रही है. हिंदुत्व के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार में आए दिन हत्या, बलात्कार, किसानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है. देश और प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है किसानों का शोषण करने का काम कर रही है.


400 सीटें जीतेगी सपा: श्याम लाल पाल


सपा के प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ने कहा कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन की बात हो गई है और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन 400 सीट जीतने जा रही है. समाजवादी पार्टी की ये मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल शामिल हुए.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा, अजय मिश्र टेनी के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?


Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर SP-BJP-कांग्रेस पर बरसीं मायावती, निर्माण में रोड़ा अटकाने का लगाया आरोप