UP Election 2022: बलरामपुर में योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, लगाया जनता को गुमराह करने का आराेप
UP Election 2022: बलरामपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. सभा का आयोजन जिला मुख्यालय के बड़ी परेड ग्राउंड में किया गया था. अखिलेश यादव जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने परेड ग्राउंड में आई भारी भीड़ को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
इस दौरान पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ विनय कुमार पांडे को अखिलेश यादव ने सपा का साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए पार्टी में शामिल कराया और कहा कि आपके आने से पार्टी और मजबूत हो जाएगी.
UP Election 2022: मऊ के घोसी में BJP प्रत्याशी की फिसली जुबान, सपा को जिताने के लिए कही ये बात
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जब माइक संभाला तो उनके निशाने पर सीधे उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे. उन्होंने मंच से हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राशन के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता जाग चुकी है. वह गुमराह होने वाली नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम न सिर्फ राशन उसके साथ एक किलो सरसों तेल और एक किलो घी मुहैया कराएंगे. उन्होंने चारों सीटों पर सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप एक बार सपा प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजिए. सपा सरकार आते ही हम शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को समायोजित करने का काम करेंगे. पुरानी पेंशन भी हमारी सरकार आने पर बहाल किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने मंच से बोलते हुए कहा कि रोजगार कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ चुका है. लेकिन इस सरकार ने युवाओं को कुछ नहीं दिया. समाजवादियों ने जो लैपटॉप उस दौर में दिया था. वह आज भी चल रहा होगा. उन्होंने पुलिस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जब से डायल 100 का नाम 112 कर दिया है तब से पुलिस बेईमान हो गई है. उन्होंने कहा कि एक आईपीएस अफसर महीनों से फरार चल रहा है लेकिन हमारी पुलिस उसे ढूंढ तक नहीं पा रही है. उन्होंने कहा अब तक सबसे ज्यादा हिरासत में मौत का आंकड़ा उत्तर प्रदेश में है और यह सिर्फ वसूली के लिए की गई है. उन्होंने कहा ''बाबा मुख्यमंत्री को सुबह उठकर शीशा देखना चाहिए उन्हें पता चल जाएगा कि दंगेश कौन है?'' उन्होंने कहा 4 चरणों में इनकी गर्मी निकल गई है पांचवें और छठे चरण में आपको निकालनी है.
इसे भी पढ़ें: