UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी को मिला देश के सबसे लंबे आदमी का साथ, जानिए उसके बारे में सबकुछ
UP Election 2022 : प्रतापगढ़ जिले के नरहरपुर कसियाही गांव के निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की लंबाई 8 फुट 2 इंच है. उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
उत्तर प्रदेश इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. राजनीतिक दल चुनाव जीतने की जुगत भिड़ाने में लगे हैं. हर पार्टी अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश में है. इसके लिए वो हर तरीके आजमा रही है. इस रेस में कोई पार्टी पीछे नहीं है. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में नजर आया. वहां देश के सबसे बड़े आदमी ने समाजवादी पार्टी का सदस्यता ली.
कौन हैं धर्मेंद्र प्रताप सिंह
देश के सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इस अवसर पर सामजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजदू थे. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ''पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.''
समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज प्रतापगढ़ के श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।https://t.co/JUSa85GaNO pic.twitter.com/mWIcv50LbJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 22, 2022
बयान के मुताबिक पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धर्मेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी. धर्मेंद्र प्रताप सिंह की उम्र 46 साल है. वो भारत के सबसे लंबे कद के व्यक्ति हैं. उनकी लंबाई 8 फुट 2 इंच है. वो प्रतापगढ़ जिले के नरहरपुर कसियाही गांव के निवासी हैं. सपा में शामिल होने के बाद धर्मेंद प्रताप सिंह ने कहा कि वो समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के साथ धर्मेंद्र प्रताप सिंह की एक तस्वीर भी जारी की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
यह भी पढ़ें
Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने कांग्रेस की हालत बताने के लिए लिया क्रिकेट का सहारा, उत्तराखंड के लिए किया यह दावा