उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Asssembly Election 2022) की रणभेरी बज चुकी है. सभी दल कमर कसकर मैदान में आ गए हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. आइए जानते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Asssembly Election 2017) में 5 हजार या उससे कम वोटों के अंतर से किस पार्टी ने कितनी सीटें जीती थीं. साल 2017 के चुनाव में कुल 47 सीटें ऐसी थीं, जिन पर हार और जीत का अंतर 5 हजार या उससे कम वोटों का रहा था. 


2017 में किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें


इन 47 सीटों में से 23 सीटें बीजेपी ने, समाजवादी पार्टी ने 13 और बसपा ने 8 सीटें जीती थीं. कांग्रेस, अपना दल और राष्ट्रीय लोकदल को एक-एक सीटें मिली थीं. प्रदेश की जिन 47 सीटों पर हार-जीत का फासला 5 हजार या उससे कम वोटों का थां, उनमें से 15 पर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. इसी तरह सपा 17, बसपा 10, कांग्रेस 2, राष्ट्रीय लोकदल 1, अपना दल (एस) 1 और अन्य 1 सीट पर दूसरे नंबर पर थे. यानी की इन 47 सीटों में से 9 सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी को तीसरे या चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा था.


यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगेगा 'दोहरा झटका', इमरान मसूद के साथ सपा में शामिल होंगे ये विधायक


साल 2017 के विधानसभा में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. उसने अकेले के दम पर 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगर इसमें उसके सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदर्शन को भी जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 325 हो जाती है. बीजेपी के हिस्से में 39.67 फीसदी वोट आए थे.


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा सपा का दामन


वहीं 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. उसे 21.82 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन बसपा 22.23 फीसदी वोट लाने के बाद भी केवल 19 सीटें जीत पाई थी. कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था. उसे केवल 7 सीटें और 6.25 फीसदी वोट मिले थे.