UP Election 2022: चौथे चरण में आज 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं नामांकन पत्र, लखनऊ में 115 पर्चे वैध मिले हैं
UP Election 2022: नामांकन पत्रों की जांच के बाद राजधानी लखनऊ में 115 पर्चे वैध पाए गए हैं. नामांकन दाखिल करने वाले आज दोपहल 3 बजे तक अपने पर्चे वापस ले सकते हैं.
![UP Election 2022: चौथे चरण में आज 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं नामांकन पत्र, लखनऊ में 115 पर्चे वैध मिले हैं UP Assembly Election 2022 today is the last date of withdraw nomination paper for the fourth phase of election UP Election 2022: चौथे चरण में आज 3 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं नामांकन पत्र, लखनऊ में 115 पर्चे वैध मिले हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/42a62c3fa30c4b4a477e489bfc9f201c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा. नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशी सोमवार को अपने पर्चे वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाएगी. पर्चे वापस लेने की समय सीमा दोपहर 3 बजे तक हैं.
बागी उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं खेल
नामांकन पत्रों की जांच के बाद राजधानी की नौ विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में 115 प्रत्याशी बचे हैं. इस बार 168 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे. इनमें से 53 नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. अभी भी कई सीटों पर बागी उम्मीवार निर्दालीय के रूप में मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे उम्मीदवार पार्टियों के चुनावी गणित को बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में रविवार को पार्टियां इसी डैमेज कंट्रोल में जुटी रहीं. इनमें कुछ को सफलता मिलती नजर आ रही है. जानकारों की मानें तो ऐेसे कई प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
UP Election 2022: दिव्यांग का वोट मतदान अधिकारी ने खुद डाला, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग
नाम वापसी की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे पूरी होने के बाद मैदान में शेष बजे प्रत्याशियों को चुनाव निशान वितरित किए जाएंगे. इनमें रजिस्टर्ड व अन रिकेगनाइज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल होते हैं. इसके बाद सभी अपने चुनाव निशान के साथ जनता के बीच प्रचार कर सकेंगे. इसके बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची और मतपत्र के नमूने को तैयार करेंगे.
प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी
उत्तर प्रदेश में इस बार चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सभी चरणों की मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)