UP Assembly Election 2022: महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस रही है फिसड्डी, जानिए- 2017 में किस पार्टी ने कितने टिकट दिए
UP Election 2022: आज प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40% महिलाओं को टिकट देगी. आइए जानते हैं कि पिछले चुनाव में पार्टियों ने कितनी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और वोटर्स को हर कीमत पर लुभाने की कोशिश जारी है. फिलहाल इस चुनाव में साइलेंट वोर्टर्स यानी महिलाओं की भूमिका चर्चा में हैं. आज कांग्रेस नेता और नेहरू गांधी परिवार की सदस्या प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40% फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.
लखनऊ में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका गांधी ने कहा, ''आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40% टिकट (उम्मीदवार) महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े.'' उन्होंने ये भी कहा कि 'महिलाओं को टिकट जाति के आधार पर नहीं बल्कि सक्षमता के आधार पर दिया जाएगा. उसके क्षेत्र में लोग कितना पसंद करते हैं यह आधार होगा.''
प्रियंका गांधी के इस एलान के बाद ये सवाल उठता है कि महिलाओं को टिकट देने के मामले में कांग्रेस का पिछला रिकॉर्ड कैसा है. बात 2017 विधानसभा चुनाव की करें तो महिलाओं को टिकट देने के मामल में कांग्रेस फिसड्डी रही है. आइए जानते हैं कि पिछले चुनाव में पार्टियों ने कितनी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था.
इस मामले में कांग्रेस से आगे बीजेपी रही थी. पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 46 महिलाओं को टिकट दिया था जो कि 12% है. महिलाओं को टिकट देने के मामले में दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है जिसने 2017 में विधानसभा चुनाव में 34 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था जो कुल (11%) है.
महिलाओं को टिकट देने के मामले में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी जिसने कुल 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था जो 10% है.
2017- किस पार्टी ने कितने महिला उम्मीदवार उतारे
बीजेपी – 46 (12%)
सपा – 34 (11%)
बसपा – 21(5%)
कांग्रेस – 12 (10%)
आरएलडी – 27 (10%)
अपना दल – 2 (18%)
2017 में कितनी महिलाएं विधायक बनीं
2017 में विधानसभा चुनवा में कुल 41 महिलाएं विधायक बनीं. इसमें बीजेपी की 35, कांग्रेस की 2, बसपा की 2, सपा की एक और अपना दल की एक महिला विधायक थीं.
यूपी में कितने वोटर
वहीं यूपी में मतदाताओं के संख्या की बात करें तो कुल वोटर – 14.61 करोड़ हैं. इसमें पुरुष वोटर 7.90 करोड़ और महिला वोटर 6.70 करोड़ हैं.
2017 में किसे कितनी सीटें
आपको बता दें कि यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटे हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीती थीं. समाजवादी पार्टी को 54 सीटें मिली थीं और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं, वहीं कांग्रेस को सात सीटों से संतोष करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: क्या यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? जानें- CM फेस को लेकर क्या कहा
Madhya Pradesh VVIP Tree: भारत का VIP पेड़, 24 घंटे पुलिस करती है सुरक्षा, मेडिकल चेकअप होता है