उत्तर प्रदेश के कौशांबी में खराब मौसम में भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का हेलीकॉप्टर उतरा. गडकरी ने चायल विधानसभा के सकाढ़ा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)भी थे. दोनों नेताओं का सांसद विनोद सोनकर, चायल के विधायक संजय कुमार गुप्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर नितिन गडकरी ने 2 हजार 659 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण बटन दबाकर किया.


गौतम बुद्ध की धरती का विकास


उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिले के विकास के लिए केशव जी को ब्लैंक चेक दे रहा हूं, जितनी भी रकम डालना हो डाल लें. कौशांबी की तरफ से ही भगवान राम गए थे. ऐसे में अयोध्या की तर्ज पर राम वन गमन मार्ग का विस्तार होना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह भगवान गौतम बुद्ध की भी धरती है. भगवान गौतम बुद्ध ने सत्य, अहिंसा का पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाया था. ऐसे में कौशांबी को भी बौद्ध सर्किट से जोड़ा जाएगा. 


उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से 18 बाईपास बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने दो घोषणाएं और भी कीं. इसमें रायबरेली से प्रयागराज तक फोरलेन और दूसरी घोषणा में फाफामऊ में गंगा नदी पर ब्रिज का निर्माण शामिल है. उन्होंने कहा कि यह ब्रिज हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज शहर में यूपी का पहला डबल डेकर ब्रिज बनाने की घोषणा किया. उन्होंने यह भी कहा कि हमे जाति, धर्म, मजहब, छुआछूत एवं अस्पृश्यता से हटकर हिंदुस्तान को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है. विधानसभा 2022 की चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग हमारा साथ दीजिएगा. मैं वचन देता हूं हम उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे. 


कौशांबी का विकास


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिक्स लेन की सड़क बनाने का काम नितिन गडकरी ने किया था. लंका दहन के लिए जाने वाली सड़क को भी सिक्स लेन बनाने का काम किया जाएगा. गंगा और यमुना में सिक्स लेन पुल बनने से आर्थिक क्रांति आएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले 6 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग था. अब 12 हजार किमी है. 


UP Covid-19 Update: यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा आए नए मामले, सरकार ने लगाईं कई पाबंदियां


जनसभा में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के विकास के लिए आज के दिन बहुत ही अहम हो रहा है. क्योंकि आज जिले के विकास को नया आयाम मिल रहा है. आज श्रृंगवेरपुर धाम से होते हुए उरई गंगा घाट में सिक्स लेन का पुल एवं सड़क का निर्माण के लिए हरी झंडी मिल रही है. इसके अलावा रोही रेलवे लाइन के ऊपर, ससुर खदेरी नदी और यमुना नदी में भी सिक्स लेन पुल का निर्माण हो रहा है. ऐसा कौशांबी में पहली बार हो रहा है. क्योंकि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी जी के सहयोग से जिले का भी चौमुखी विकास हो रहा है.


PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?