UP Election: जनपद बहराइच के मटेरा विधानसभा में सपा प्रत्याशी माधुरी वर्मा के भतीजे के ऊपर बीजेपी प्रत्याशी के बेटे और उनके साथियों द्वारा लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है. पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का आरोप है कि उनके बीजेपी ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे उसी बीच बीजेपी प्रत्याशी अरुणवीर सिंह के पुत्र करणवीर सिंह अपने 40 साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचकर विनोद के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी वजह से विनोद की हालत काफी गंभीर हो गई.


UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ'


आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. हमले की जानकारी के बाद समाजवादी पार्टी के दर्जनों समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने तत्काल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई. सपा प्रत्याशी के भतीजे के ऊपर हुए हमले को लेकर पूरे जिले में रोष का माहौल है.


यहां जानें क्या है पूरा मामला?


मामले में एएसपी ने बताया कि प्रचार का समय अवधि समाप्त होने के उपरांत रात के लगभग 11 बजे थाना नानपारा स्थित यादव ढाबे स्थानीय विनोद कुमार वर्मा अपने साथियों के साथ खाना खा रहे थे, ये बात सामने आई है कि ये लोग नशे की हालत में थे, तभी इनकी किसी से मोबाइल फोन पर हॉट टॉक हुई है, इसके कुछ ही देर बाद करनवीर सिंह अपने कुछ साथियों के साथ आ रहे थे, जिन्हें विनोद कुमार वर्मा द्वारा ढाबे के सामने रोका गया, वहीं पर इन लोगों के बीच गाली गलौज और मारपीट की घटना घटित हुई है, स्थानीय पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन व मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके पर शांति का माहौल है और दोनों पक्षों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


UP Election 2022: गोंडा में नोट बांटने का वीडियो वायरल, प्रशासन की कार्रवाई पर सपा प्रत्याशी ने दी ये सफाई