लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने दावा किया कि राज्य में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी को पहले से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी.


पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने सिंह को लिखे एक पत्र में कहा है, ''मेरा दृढ़ विश्वास है कि राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आपके (सिंह) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी को पहले से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी.'' उन्होंने कहा, ''मैं अपनी पार्टी के माध्यम से जनसेवा का कार्य करता रहूंगा.''


जनवरी में विधानपरिषद के सदस्य बने थे एके शर्मा


बता दें कि साल 1988 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रहे एके शर्मा ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनके कार्यों की भी सराहना की.


एके शर्मा ने इस साल की शुरुआत में अपनी सेवा पूर्ण होने के करीब दो साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जनवरी में ही उन्हें पार्टी ने विधानपरिषद का सदस्य बना दिया. पिछले दिनों उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.


यह भी पढ़ें-


धर्मांतरण मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख, आरोपियों पर लगेगी रासुका, संपत्ति भी होगी जब्त


UP Religious Conversion: यूपी सामने आया धर्मांतरण का पाकिस्तानी कनेक्शन, ISI से फंडिंग का खुलासा