उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी उत्तर प्रदेश में भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भावनाएं भड़काकर माहौल खराब करने वालों से सख्ती के साथ निपटना जानती है. योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कानपुर में बीजेपी के बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.
योगी आदित्यनाथ ने किसे दी चेतावनी
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''उस व्यक्ति को चेतावनी देता हूं जो सिटीजनशिप एक्ट संशोधन के नाम पर लोगों को भड़काने का काम फिर से कर रहा है. जनता जानती है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी का एजेंट बनकर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. वो लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश अब इस दिशा में आगे बढ़ चुका है, अब दंगा नहीं दंगा मुक्त प्रदेश बन चुका है.''
योगी आदित्यनाथ ने कहा, '' चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायी सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश में भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो उत्तर प्रदेश सरकार सख्ती के साथ निपटना जानती है.''
जेपी नड्डा ने कहा, सपा सरकार में होती थी गुंडागर्दी
इस सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''अगर फर्क देखने की बात है तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बारे में सोचा था, लेकिन आज 300 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन रहा है जो विकास की नई गाथा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में माफियाराज था, गुंडागर्दी थी. लेकिन आज दूर-दूर तक इसमें से कोई दिखाई नहीं देता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी जगहों पर कानून-व्यवस्था का राज है. उन्होंने कहा कि 70 साल में उत्तर प्रदेश को 4 मेडिकल कॉलेज मिले थे. लेकिन साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश के अंदर 30 मेडिकल कॉलेज देने का काम योगी जी ने किया है, ये विकास होता है.