(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर सीट से दाखिल करेंगे पर्चा, ये बड़े नेता रहेंगे साथ
UP Election 2022: नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. जनसभा को अमित शाह और जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे. बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह सुबह करीब पौने 12 बजे नामांकन करेंगे. योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके नामांकन को देखते हुए गोरखपुर कलेक्ट्रेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ये बड़े नेता रहेंगे योगी आदित्यनाथ के साथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) की कोर्ट में अपना नामांकन पेश करेंगे. उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और अन्य बड़े नेता गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी ने उन्हें कौशांबी की सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया है.
Asaduddin Owaisi News: गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, 3-4 राउंड फायरिंग का दावा
पहले चर्चा थी कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या या मथुरा में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बीजेपी ने 15 जनवरी को उन्हें गोरखपुर शहर सीट से टिकट देकर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया था. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर संसदीय सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने गए थे. मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने विधान परिषद का चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट काटकर योगी आदित्यनाथ को टिकट दिया है. गोरखपुर शहर सीट से बीजेपी 1989 से चुनाव जीत रही है.
गोरखपुर शहर सीट से विपक्ष के उम्मीदवार कौन?
अभी यह साफ नहीं है कि सपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से योगी आदित्यनाथ की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा. केवल भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ही योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के अलावा मुख्यमंत्री पद का कोई और दावेदार चुनाव नहीं लड़ रहा है.
Watch: जब बुलंदशहर में आमने सामाने आया अखिलेश-जयंत और प्रियंका का चुनावी काफिला, जानिए क्या हुआ?
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में अपनी सरकार के 5 साल के कामकाज का ब्योरा पेश किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया. उन्होंने बताया कि जब वो सत्ता में आए तो प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 45-46 हजार रुपये प्रति साल की थी, जो अब बढ़कर 90 हजार रुपये प्रति साल से अधिक हो गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों का ब्योरा भी दिया था. उन्होंने बताया था कि प्रदेश में अबतक कोरोना के टीके की 26 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. गोरखपुर में विधानसभा चुनाव के 6वें चरण में 3 मार्च को मतदान होगा. सभी चरणों की मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.